Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘दिल जंगली’ का पहला गाना ‘नच ले ना’ गुरु रंधावा की आवाज में रिलीज, नशे में जमकर झूमती दिखीं तापसी पन्नू

‘दिल जंगली’ का पहला गाना ‘नच ले ना’ गुरु रंधावा की आवाज में रिलीज, नशे में जमकर झूमती दिखीं तापसी पन्नू

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की अगली फिल्म ‘दिल जंगली’ का पहला गाना नच लेना रिलीज हो गया है. गाने में पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और नीति मोहन ने अपनी आवाज दी है. इस पंजाबी गाने पर तापसी पन्नू नशे में जमकर झूंमती नजर आ रही हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.

Advertisement
dil jungali
  • January 19, 2018 7:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली:  बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की अगली फिल्म ‘दिल जंगली’ का पहला गाना नच लेना रिलीज हो गया है. गाने में पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और नीति मोहन ने अपनी आवाज दी है. इस पंजाबी गाने पर तापसी पन्नू नशे में जमकर झूंमती नजर आ रही हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.

बता दें कि इससे पहले तापसी पन्नू वरुण धवन की फिल्म ‘जुड़वा 2’ में नजर आई थीं. जुड़वा 2 को बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं ‘दिल जंगली’ में तापसी पन्नू अपने कॉलेज गैंग के साथ मस्ती करती हुई नजर आएंगी. दिल जंगली’ फिल्म की कहानी कॉलेज रोमांस पर आधारित है. ‘दिल जंगली’ में ‘पिंक’ गर्ल तापसी पन्नू और साकिब की जोड़ी पर्दे पर अपने रोमांस और मस्ती से दर्शकों को एंटरटेन करती नजर आएगी. ‘दिल जंगली’ में तापसी पन्नू के अलावा वाशु भगनानी, दीपसिखा देशमुख और जैकी भगनानी जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर में तापसी और साकिब के अलावा वाशु भगनानी, दीपसिखा देशमुख और जैकी भगनानी की भी जबदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली थी.

https://www.instagram.com/p/BeIC7-YHMdf/?hl=en&taken-by=gururandhawa

बता दें ‘दिल जंगली’ का निर्देशन आलिया सेन ने किया है. तापसी पन्नू और साकिब सलीम की यह फिल्म इसी साल 16 फरवरी को रिलीज हो रही है. साकिब सलीम इसके बाद सलमान खान की फिल्म रेस 3 में भी नजर आ रहे हैं.

संजय लीला भंसाली की पद्मावत से टक्कर नहीं लेगी अक्षय कुमार की पैडमैन, 25 जनवरी की जगह 9 फरवरी को होगी रिलीज

स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 में नहीं होगीं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, करण जौहर ने किया Reveal

 

Tags

Advertisement