तिरुवनन्तपुरम: केरल के वायनाड में हुए भस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 344 हो गई और 200 अधिक लोग अभी भी लापता हैं. रविवार को भी रेस्क्यू टीम का ऑपरेशन जारी है.
तिरुवनन्तपुरम: केरल के वायनाड में हुए भस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 344 हो गई और 200 अधिक लोग अभी भी लापता हैं. रविवार को भी रेस्क्यू टीम का ऑपरेशन जारी है. रक्षा बलों, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, अग्निशमन सेवा और स्वयंसेवकों के 1,500 से अधिक कर्मियों वाली बचाव टीम ने आज चार सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों चूरलमाला, वेल्लारीमाला, मुंडकाईल और पुंचिरीमाडोम में तलाशी शुरू कर दी है. अब तक 146 शवों की पहचान हो चुकी है, जबकि 74 की पहचान होनी बाकी है. मृतकों में 30 बच्चे भी शामिल हैं. मलबे से बड़ी संख्या में क्षत-विक्षत शरीर के अंग भी बरामद किए गए हैं, लेकिन इन सबके बीच iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम चौंकाने वाला आया है.
Q. वायनाड में लैंड स्लाइड में सैकड़ों जानें गई, लैंड स्लाइड की वजह आप क्या मानते हैं?
कुदरत का कहर-38.00%
प्रकृति से छेड़छाड़-40.00%
मानवीय चूक-19.00%
कह नहीं सकते-3.00%
Q. वायनाड ईको सेंसिटिव जोन घोषित था, फिर भी जंगल काटे गए, माइनिंग होती गई, क्यों?
सरकार की अनदेखी-25.00%
स्थानीय स्तर पर सांठगांठ-13.00%
निजी फायदे के लिए-49.00%
कह नहीं सकते-13.00%
Q. राहुल सांसद बने तो वायनाड में टूरिस्ट कई गुना बढ़ गए, होटल, रिजॉर्ट डबल हो गए. क्या इससे पर्वारण को नुकसान पहुंचा और लैंड स्लाइड की घटना हुई?
हां-58.00%
नहीं-30.00%
कह नहीं सकते-12.00%
Q. आशंका जताई जा रही है कि अगर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो केरल में अगले 4 से 5 साल में बड़ी आपदा आ सकती है, आप सहमत हैं?
हां-89.00%
नहीं-11.00%
कह नहीं सकते-0.00%
Q. उत्तराखंड-हिमाचल में भी लैंड स्लाइड से जान-माल को नुकसान हुआ है. क्या अंधाधुंध विकास से पहाड़ दरक रहे हैं?
हां-81.00%
नहीं-13.00%
कह नहीं सकते-6.00%
Also read….
असम के मुख्यमंत्री बोले- हमारा सपना… टाटा सेमीकंडक्टर प्लांट का काम शुरू, मिलेंगी हजारों नौकरियां