नई दिल्लीः तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने खुद को स्वस्थ बताते हुए कहा कि उनके बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की खबरें गलत है। सीएम स्टालिन ने कहा कि इस तरह की झूठी बातें 21 जनवरी को सेलम में डीएमके की युवा इकाई के प्रमुख उदयनिधि के नेतृत्व में होने वाले सम्मेलन का विरोध करने वालों के द्वारा फैलाई जा रही है।
मुख्यमंत्री स्टालिन ने पोंगल पर अपने शुभकामना संदेश में कहा कि ऐसे समय में जब राज्य भर के युवा सेलम के सम्मेलन के लिए तैयारी कर रहे थे, तब अफवाह फैलाने वालों ने मेरे स्वास्थ्य के बारे में गलत जानकारी फैलाई। उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार यानी 12 जनवरी को यहां एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने कहा था कि जब राज्य के लोग खुश होंगे तो उन्हें चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है।
सीएम स्टालिन ने कहा कि सनसनी फैलाने की मंशा से अफवाह फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि उदयनिधि ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सभी मंत्री, मुख्यमंत्री का समर्थन करते हैं। सीएम स्टालिन ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का युवा इकाई के सम्मेलन से ध्यान नहीं भटकना चाहिए। सम्मेलन का एजेंडा राज्य के अधिकारों और संघवाद की रक्षा करना है। जो लोग इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं, वे अफवाहें फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख का पद पार्टी समर्थक और डीएमके की आम परिषद की मंजूरी से मिली है।
ये भी पढ़ेः
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…