Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Tamilnadu news: कुन्नूर में दर्दनाक सड़क हादसा, बस खाई में गिरी, 8 की मौत

Tamilnadu news: कुन्नूर में दर्दनाक सड़क हादसा, बस खाई में गिरी, 8 की मौत

नई दिल्लीः तमिलनाडु के कुन्नूर स्थित मारापलम के पास एक पर्यटक बस खाई में गिर गई जिससे दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में 35 लोग घायल हो गए और 8 लोगों की मौत हो गई। यह बस ऊटी से मेट्टुपालयम की तरफ जा रही थी। बस में कुल 55 यात्री सवार थे। घायलों को इलाज के […]

Advertisement
Tamilnadu news: कुन्नूर में दर्दनाक सड़क हादसा, बस खाई में गिरी, 8 की मौत
  • September 30, 2023 10:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः तमिलनाडु के कुन्नूर स्थित मारापलम के पास एक पर्यटक बस खाई में गिर गई जिससे दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में 35 लोग घायल हो गए और 8 लोगों की मौत हो गई। यह बस ऊटी से मेट्टुपालयम की तरफ जा रही थी। बस में कुल 55 यात्री सवार थे। घायलों को इलाज के लिए कुन्नूर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है।

हादसे के बाद स्थानीय लोग, पुलिस और अग्निशमन कर्मी बचाव और राहत के कामों के लिए पीड़ितों की मदद के लिए सामने आए और घायलों को बचाया। घटना को लेकर कोयंबटूर जोन के डीआईजी सरवण सुंदर ने कहा कि दुर्घटना में लगभग आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल हादसे की जांच चल रही है।

तीन महिलाएं की हुई मौत

पुलिस के अनुसार शुरूआती जांच से पता चला कि ड्राइवर ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया था, जिसके चलते बस कुन्नूर के पास मरापलम में 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। पुलिस ने कहा कि शनिवार यानी 30 सितंबर को तमिलनाडु के मरापलम के पास एक पर्यटक बस के खाई में गिर जाने से तीन महिलाओं सहित कम से कम आठ लोगों की मृत्यू हो गई। जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने घटना पर संवेदना व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए 8-8 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए 1-1 लाख रुपये जबकि मामूली रूप से घायलों के लिए 50,000 रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया हैं।

Advertisement