Tamilnadu helicopter crash
भोपाल. Tamilnadu helicopter crash तमिलनाडु हेलीकाप्टर क्रैश हादसे में जान गवाने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर आज बेंगलुरु से भोपाल लाया गया. एयरपोर्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मध्यप्रदेश के मंत्री विश्वास सांरंग, भारतीय वायुसेना के अधिकारी और हजारों की तादात में आए लोगों ने उन्हें फूलों से श्रद्धांजलि दी. इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके परिजनों से मुलाकात की थी और उन्हें 1 करोड़ की सम्मान राशि देने का ऐलान किया था.
शुक्रवार को भोपाल में होगा अंतिम संस्कार
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अंतिम संस्कार कल 11 बजे भोपाल के भदभदा विश्राम घाट पर किया जाएगा। आज उनका पार्थिव शरीर भोपाल पहुंच गया है, जिसे एयरपोर्ट रोड स्थित सन सिटी कॉलोनी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम के लिए रखा गया है.