Tamilnadu: प्राण प्रतिष्ठा से पहले द्रमूक का भाजपा पर निशाना, देश को हिंदू…

नई दिल्लीः द्रमुक सांसद ए राजा ने भाजपा-आरएसएस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज वे हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे हैं। पहले हिंदू धर्म के नाम पर कोई देश नहीं था। पाकिस्तान भारत से इसलिए अलग हो गया क्योंकि विनायक दामोदर सावरकर ने कहा था कि यह एक हिंदू राष्ट्र है। इसलिए […]

Advertisement
Tamilnadu: प्राण प्रतिष्ठा से पहले द्रमूक का भाजपा पर निशाना, देश को हिंदू…

Sachin Kumar

  • January 21, 2024 10:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः द्रमुक सांसद ए राजा ने भाजपा-आरएसएस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज वे हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे हैं। पहले हिंदू धर्म के नाम पर कोई देश नहीं था। पाकिस्तान भारत से इसलिए अलग हो गया क्योंकि विनायक दामोदर सावरकर ने कहा था कि यह एक हिंदू राष्ट्र है। इसलिए जिन्ना ने भी कहा कि वे एक अलग इस्लामी राष्ट्र चाहते हैं और फिर भारत से अलग हो गए। धर्म कभी राष्ट्रीयता नहीं बन सकता, लेकिन भाषा राष्ट्रीयता बन सकती है।

हम हिंदू राष्ट्र नहीं चाहतेः ए राजा

उन्होंने आगे कहा कि हम जाति के नाम पर बंटे हुए हैं और आप धर्म के नाम पर हमें एक बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हम कानून के मुताबिक धर्म के नाम पर एकजुट होना चाहते हैं लेकिन हम हिंदू नहीं बनना चाहते, जैसा कि आप कहते हैं। हम हिंदू राष्ट्रवाद नहीं चाहते हैं। हमें द्रविड़ राष्ट्रवाद और तमिल राष्ट्रवाद की अवश्यकता है।

सवाल करने पर सीबीआई को भेजते है

कार्यक्रम में द्रमुक सांसद कनिमोझी ने कहा कि हमें उनसे सवाल नहीं करने चाहिए ? अगर हम सवाल करते हैं, तो वे हमारे पास आईसीई भेज देते हैं। आईसीई का मतलब है- इनकम टैक्स, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय । प्रश्न पूछेंगे तो ये तीनों आपके पास आ जाएंगे लेकिन, हम डरने वाले नहीं है। हम आपका और आपकी विचारधारा का विरोध करेंगे। हम बहुत जल्द निश्चित रूप से केंद्र सरकार को बदलेंगे।

ये भी पढ़ेः

Advertisement