Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • स्कूटी खरीदने के लिए महिलाओं को 25 हजार रुपये देगी तमिलनाडु सरकार

स्कूटी खरीदने के लिए महिलाओं को 25 हजार रुपये देगी तमिलनाडु सरकार

जयललिता ने तमिलनाडु में छह बार लगातार राज किया. वे अपनी स्कीम्स के जरिये लोगों की चहेती बनी रहीं. उनकी योजनाओं में हमेशा आम आदमी का ख्याल रखा गया. 2013 में उन्होंने अम्मा कैंटीन की शुरूआत की जिसमें हर किसी के लिए बहुत कम कीमत में खाने की व्यवस्था की गई. इस स्कीम के जरिए घर के खाने से भी सस्ता बिल बनता है.

Advertisement
Amma Two Wheeler Scheme
  • February 24, 2018 6:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

चेन्नई. तमिलनाडु की सत्‍ता पर दो दशक से अधिक राज करने वाली जय‍ललिता (अम्मा) ने हमेशा आम आदमी को ध्‍यान में रखकर स्कीमें चलाईं. हालांकि वे फ्री स्कीम्स और सब्सिडी के कारण राजनीतिक पार्टियों के निशाने पर भी रहीं लेकिन आम आदमी के अंतिम समय तक अपनी जगह बनाए रहीं. उनकी स्कीम्स को अब उनकी पार्टी एआईडीएमके चला रही है और पार्टी ने एक और नई घोषणा की है. एआईएडीएमके सरकार की ओर से जनता को मुफ्त दिए जाने वाले सामानों और सब्सिडी में अब ‘अम्मा स्कूटर’ भी जुड़ गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सालाना 2.5 लाख से कम आमदनी वाली तमिलनाडु की महिलाओं को 125 सीसी तक के टू व्हीलर की खरीद पर 50 फीसदी या 25 हजार रुपये की सब्सिडी देगी. राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की 70वीं बर्थ एनिवर्सरी सेलेब्रेशन के मौके पर 24 फरवरी को पीएम मोदी चेन्नई में इस योजना को लॉन्च करेंगे. इस योजना के लाभ के लिए एक परिवार की एक ही महिला एलिजिबल होगी. इस योजना के लाभ के लिए उन महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जो खुद अपना घर चलाती हैं. इसके अलावा विधवा, विकलांग या ट्रांसजेंडर होने पर भी प्राथमिकता मिलेगी.

जयललिता ने तमिलनाडु में छह बार लगातार राज किया. वे अपनी स्कीम्स के जरिये लोगों की चहेती बनी रहीं. उनकी योजनाओं में हमेशा आम आदमी का ख्याल रखा गया. 2013 में उन्होंने अम्मा कैंटीन की शुरूआत की जिसमें हर किसी के लिए बहुत कम कीमत में खाने की व्यवस्था की गई. इस स्कीम के जरिए घर के खाने से भी सस्ता बिल बनता है. जयललिता के जाने के बाद भी पार्टी ने उनकी स्कीमों को जारी रखा हुआ है. उन्होंने टीवी, लेपटॉप, बीज, शादी, किचिन का सामान, बेबी केयर, गाय बैल सहित विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए लोगों को सब्सिडी दी या फ्री दिया. आम जनता से जुड़ी स्कीमों और योजनाओं के कारण ही वे अंतिम समय तक लोगों की चहेती बनी रहीं. उनकी सेहत खराब होने पर भी हजारों लोगों का जमावड़ा हॉस्पीटल के बाहर लगा रहा और जब मौत की खबर आई तो कई लोग भी उनके गम में चल बसे.

दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत कल कर सकते हैं राजनीति में एंट्री का बड़ा ऐलान

जन्मदिन विशेष: फिल्म अभिनेत्री से तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनने तक कुछ ऐसा रहा जयललिता अम्मा का सफर

Tags

Advertisement