Tamil Nadu TikTok Bann: तमिलनाडु सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. एम मनिकंदन ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही केंद्र सरकार को सोशल मीडिया के मशहूर एप टिक टॉक को बैन करने का सुझाव देगी. डॉ. एम मनिकंदन ने कहा कि लोग इस ऐप का गलत इस्तेमाल कर पोर्न वीडियो अपलोड कर रहे हैं.
चेन्नई. तमिलनाडु की ई पलानीस्वामी सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. एम मनिकंदन ने विधानसभा में सोशल मीडिया के मशहूर एप टिक टॉक को बैन करने की बात कही है. एम मनिकंदन ने मंगलवार को सदन में कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार को टिक टॉक बैन करने का सुझाव देते हुए पत्र लिखेगी. मनिकंदन ने आगे कहा कि लोग टिक टॉक का गलत इस्तेमाल करते हुए उसपर पोर्न वीडियोज अपलोड कर रहे हैं. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु सरकार चाहती है कि केंद्र सरकार ब्लू व्हेल गेम की तरह इस एप को भी बैन कर दे.
गौरतलब है कि इससे पहले राज्य की ट्टाली मक्कल काची पार्टी के फाउंडर डॉक्टर एस. रामदॉस ने टिक टॉक को बैन करने की मांग उठाई थी. उस दौरान उन्होंने कहा था कि यूएस और फ्रांस भी यह आशंका जता चुका है कि इस ऐप का असर जवान लोगों के दिमाग पर पड़ रहा है. आपको बता दें कि टिक टॉक एक ऐसा ऐप है जिसपर लोग फिल्मी डायलॉग और गानों पर एक्टिंग कर वीडिया बनाते हैं. जिसके बाद ये वीडियो फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं.
Information & Technology minister of Tamil Nadu M Manikandan today said in state Assembly that state govt will take measures to ban TikTok app in the state. He said 'there have been reports that TikTok app is being used to degrade Tamil culture & is leading to law & order issues'
— ANI (@ANI) February 12, 2019
आपको बता दें कि आजकल जवानों से लेकर बूढ़ों तक वायरल पबजी वीडियो गेम को लेकर भी कई बार सवाल उठ चुके हैं. जम्मू कश्मीर समेत कई जगहों पर पबजी गेम को बैन करने की मांग की गई है. डॉक्टर्स ने इस वीडियो गेम को मानसिक हालत के लिए काफी खराब बताया है.
https://www.youtube.com/watch?v=MFpGCsmDla4