Tamil Nadu: महिला अधिकार सम्मेलन में हिस्सा लेने चेन्नई पहुंची सोनिया गांधी, CM स्टालिन ने की मुलाकात

चेन्नई: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी द्रमुक महिला अधिकार सम्मेलन में हिस्सा लेने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंच गई है. चेन्नई एयरपोर्ट पर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, डीएमके नेता टीआर बालू और सांसद कनिमोझी ने दोनों का स्वागत किया. इस दौरान एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता […]

Advertisement
Tamil Nadu: महिला अधिकार सम्मेलन में हिस्सा लेने चेन्नई पहुंची सोनिया गांधी, CM स्टालिन ने की मुलाकात

Vaibhav Mishra

  • October 14, 2023 12:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

चेन्नई: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी द्रमुक महिला अधिकार सम्मेलन में हिस्सा लेने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंच गई है. चेन्नई एयरपोर्ट पर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, डीएमके नेता टीआर बालू और सांसद कनिमोझी ने दोनों का स्वागत किया. इस दौरान एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

केंद्र सरकार पर डाला जाएगा दबाव

द्रमुक महिला सम्मेलन की अध्यक्षता राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन करेंगे. इस सम्मेलन में संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण को तुरंत लागू करने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर दबाव डाला जाएगा.

देशभर की महिला नेता होंगी शामिल

बता दें कि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) की उप महासचिव के कनिमोझी ने इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए देशभर की प्रमुख महिला नेताओं को आमंत्रित किया है. इससे पहले शुक्रवार को तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने चेन्नई में कार्यक्रम स्थल नंदनम वाईएमसीए मैदान का निरीक्षण किया था.

I.N.D.I.A गठबंधन की नेता भी होंगी शामिल

द्रमुक महिला अधिकार सम्मलेन में विपक्षी महागठबंधन I.N.D.I.A में शामिल पार्टियों की महिला नेता भी शामिल होगीं. इन नेताओं में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनकी बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती शामिल हैं.

Advertisement