चेन्नई. देश में इन दिनों महापुरुषों की मूर्तियों को खंड़ित करने और उन्हें बदरंग करने का दौर सा चल निकला है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सोमवार देर रात को तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई में पेरियार ई वी रामासामी की मूर्ति को गर्दन से तोड़ दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ अज्ञात लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि, पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पेरियार की मूर्ति की गर्दन तोड़ने का मामला तमिलनाडु के पुडुकोट्टई का है, जहां ई वी रामस्वामी पेरियार की मूर्ति को तोड़े जाने का मामला सामने आया है. मूर्ति तोड़े जाने के मामले में किसी व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरुआत कर दी है. इससे पहले तमिलनाडु में ही नमक्कल इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री सीएन अन्नादुरई, एमजी रामचंद्रन व द्रविदार कड़घम के संस्थापक थनतई पेरियार को भगवा कपड़े पहना दिए थे.
आपको बता दें कि तमिलनाडु में पिछले दिनों एक भाजपा नेता ने पेरियार के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी थी, जिसके बाद पेरियार की मूर्ति को तोड़ दिया गया है. पेरियार की मूर्ति तोड़ने के बाद भाजपा ने आरोपी नेता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया था. बता दें कि इससे पहले सोमवार को सोमवार को पश्चिम बंगाल के प्रेजिडेंसी यूनिवर्सिटी में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की नेम प्लेट पर कालिख पोतने के बाद यूपी के आजमगढ़ में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. डॉ. अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि मूर्ति को नुकसान पहुंचाने में किन लोगों का हाथ है.
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में तोड़ी भीमराव आंबेडकर की मूर्ति, मौके पर पहुंची पुलिस
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…