चेन्नै. राजनेताओं से जब मन मुताबिक सवाल नहीं किया जाता तो वे आमतौर पर सवाल का जवाब घुमा देते हैं. कई बार वे पत्रकारों की तारीफ कर गुमराह करने में कामयाब हो भी जाते हैं. तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर से जब महिला रिपोर्टर ने सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब देने के बजाय कुछ ऐसा बोल दिया कि मामला सुर्खियों में आ गया. दरअसल स्वास्थ्य मंत्री ने महिला रिपोर्टर के सवाल का जवाब देने के बजाय उसे खूबसूरत बताकर कन्नी काट ली.
महिला रिपोर्टर ने एआईएडीएमके के मुख्यालय में विधायकों की मीटिंग से बाहर आने के दौरान स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर से सवाल पूछा था कि मीटिंग के दौरान क्या फैसले लिए गए. इस सवाल का जवाब देने के बजाय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘आप बहुत अच्छी लग रही हैं.’ सिर्फ इतना ही नहीं अगले सवाल का जवाब देने से भी सी. विजयभास्कर बचते नजर आए और उसका भी यही जवाब दिया.
स्वास्थ्य मंत्री लगातार तीन सवाल पूछे जाने पर एक ही जवाब देते रहे कि आप अच्छी लग रही हैं. इतने पर भी महिला पत्रकार ने एक और सवाल किया तो फिर स्वास्थ्य मंत्री चश्मे की तारीफ पर उतर आए. इस बार उन्होंने कहा कि आपके चश्मे अच्छे लग रहे हैं. ऐसे जवाब दिए जाने पर स्वास्थ्य मंत्री सामाजिक और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं के निशाने पर आ गए हैं. उनके सवालों को टालने के तरीके की निंदा की जा रही है. महिला एक्टिविस्ट बृंदा दिंगे ने स्वास्थ्य मंत्री की इस टिप्पणी को पितृसत्तात्मक सोच को दर्शाने वाली बताया है. हालांकि यह सवाल जवाब हिंदी में नहीं है.
जस्टिस लोया की मौत की एसआईटी जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला रिजर्व
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…