September 27, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Tamil Nadu: शिवकाशी पटाखा फैक्ट्री हादसे पर सीएम स्टालिन ने जताया दुख
Tamil Nadu: शिवकाशी पटाखा फैक्ट्री हादसे पर सीएम स्टालिन ने जताया दुख

Tamil Nadu: शिवकाशी पटाखा फैक्ट्री हादसे पर सीएम स्टालिन ने जताया दुख

शिवकाशी/चेन्नई: तमिलनाडु के शिवकाशी में हुए पटाखा फैक्ट्री धमाके पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि शिवकाशी के पास एक निजी पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में 8 मजदूरों की मौत का दुखद समाचार सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है. मैंने विरुधुनगर जिला कलेक्टर को निर्देश दिया है कि घायलों को उचित मिले. मैं घटना में मारे गए सभी श्रमिकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद पीड़ित परिवारों को राहत सहायता दी जाएगी.

हादसे में 8 लोगों की मौत

बता दें कि शिवकाशी में गुरुवार की शाम एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया. इस विस्फोट में दो महिलाओं समेत आठ लोगों की जान चली गई. जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन कर्मी राहत-बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे. धमाके में घायल हुए लोगों को विरुधुनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया हैं, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

200 लोग कर रहे थे काम

बताया जा रहा है कि धमाके के वक्त पटाखा फैक्ट्री में 200 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे. इस बीच अचानक भयानक विस्फोट हो गया. एक कमरे में हुआ धमाका बगल के भी कमरों तक फैल गया. धमाकों की वजह से देखते-देखते इमारत ढहने लगी. 7 कमरे तो पूरी तरह से जमींदोज हो गए.

यह भी पढ़ें-

तमिलनाडु में 666 करोड़ रुपये के सोने के गहनों से भरे ट्रक का सड़क हादसा, देखते ही जुट गई भीड़

तमिलनाडु की सीमेंट कंपनी माई होम ग्रुप को अंबुजा ने खरीदा, 413.75 करोड़ रुपये में हुई डील

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन