Advertisement

तमिलनाडु: खराब मौसम की वजह से चेन्नई एयरपोर्ट ने रद्द की कई उड़ाने, देखें लिस्ट

चक्रवाती तूफान मैंडूस: चेन्नई। चक्रवाती तूफान मैंडूस ने तमिलनाडु में दस्तक दे दी है। मैंडूस के प्रभाव से राजधानी चेन्नई में भारी बारिश शुरू हो गई है। एनडीआरएफ के कमांडर संदीप कुमार ने बताया है कि चक्रवात मैंडूस से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं, हमारे पास सभी उपकरण हैं। मेरे टीम […]

Advertisement
तमिलनाडु: खराब मौसम की वजह से चेन्नई एयरपोर्ट ने रद्द की कई उड़ाने, देखें लिस्ट
  • December 9, 2022 3:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चक्रवाती तूफान मैंडूस:

चेन्नई। चक्रवाती तूफान मैंडूस ने तमिलनाडु में दस्तक दे दी है। मैंडूस के प्रभाव से राजधानी चेन्नई में भारी बारिश शुरू हो गई है। एनडीआरएफ के कमांडर संदीप कुमार ने बताया है कि चक्रवात मैंडूस से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं, हमारे पास सभी उपकरण हैं। मेरे टीम के 2 सब इंस्पेक्टर और 24 जवान यहां मौजूद हैं।

इस बीच चेन्नई एयरपोर्ट ने खराब मौसम के कारण 9 दिसंबर यानी आज चेन्नई हवाई अड्डे पर कई उड़ानें रद्द कर दी है। 

सभी स्कूल-कॉलेज बंद

बता दें कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद तमिलनाडु सरकार ने 10 जिलों में एनडीआरएफ और राज्य सुरक्षा बल की कई टीमों को तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही चेन्नई, विल्लुपुरम, कुड्डालोर और कांचीपुरम में सभी स्कूल-कॉलेजों को आज बंद रखने का आदेश दिया गया है। मैंडूस चक्रवात के आज मध्यरात्रि तक आंध्र प्रदेश के हरिकोटा तट को पार करने की संभावना जताई जा रही है।

भारी बारिश के आसार

गौरतलब है कि भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि तमिलनाडु में आगामी 8-9 दिसंबर को भारी बारिश हो सकती है। जिन क्षेत्रों में आज बारिश की संभावना है, उनमें अविल्लुपुरम, कुड्डालोर, माइलादुथुराई, तंजावुर, तिरूवरूर, नागपट्टिनम, पुदुक्कोट्टई के साथ ही पुडुचेरी और कराईकल जिलें शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement