कोयंबटूर. तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय में बुधवार तड़के कुछ अज्ञात लोगों ने पेट्रोल बम फेंका. हमलावर तिपहिया वाहन पर आए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह हमला भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एच.राजा के सोशल मीडिया पर उस संदेश के आने के एक दिन बाद हुआ है, जिसमें राजा ने कहा था कि समाज सुधारक एवं द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक ई.वी.रामासामी ‘पेरियार’ की प्रतिमा भी गिराई जाएगी. हालांकि, एच.राजा ने अपने संदेश पर हुए विवाद के बाद इसे सोशल मीडिया से हटा दिया था. मंगलवार को वेल्लूर जिले के तिरुपतूर में पेरियार की प्रतिमा को नष्ट करने के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
वहीं राजा ने बुधवार को एक फेसबुक पोस्ट में अपनी पिछली पोस्ट पर खेद जताया, जिसे लेकर उन्होंने दावा किया था कि उसे उनके सोशल मीडिया प्रबंधक ने उनकी मंजूरी के बिना पोस्ट किया था. राजा ने कहा कि यदि इस पोस्ट से किसी की भावनाएं आहत हुई हों तो उन्हें इस पर उन्हें खेद है. उन्होंने कहा कि वह रामासामी की प्रतिमा को नष्ट करने से सहमत नहीं हैं. एच.राजा के मंगलवार के फेसबुक पोस्ट में कहा गया था, “लेनिन कौन है? लेनिन और भारत के बीच में क्या संबंध है? साम्यवाद और भारत में क्या संबंध है?”
पोस्ट के मुताबिक, “त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा को गिरा दिया गया. आज त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा गिराई गई है और कल ई.वी.रामासामी की प्रतिमा गिराई जाएगी.” इसके बाद मंगलवार को वेल्लूर जिले के तिरुपत्तूर में रामासामी (पेरियार) की प्रतिमा नष्ट करने के लिए दो लोगो कों गिरफ्तार किया गया. भाजपा के कोयंबटूर स्थित कार्यालय में पेट्रोल बम फेंकने वाले हमलावर तिपहिया वाहन पर आए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…