तमिलनाडु: BSP प्रदेश अध्यक्ष की हत्या मामले में बीजेपी पदाधिकारी गिरफ्तार

चेन्नई/नई दिल्ली: तमिलनाडु बसपा के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रॉन्ग (52) हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. मामले की जांच कर रही पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी की महिला पदाधिकारी अंजलाई को गिरफ्तार किया है. अंजलाई पर आरोप लगा है कि उन्होंने आर्मस्ट्रांग की हत्या में शामिल एक हमलावर को करीब 10 लाख […]

Advertisement
तमिलनाडु: BSP प्रदेश अध्यक्ष की हत्या मामले में बीजेपी पदाधिकारी गिरफ्तार

Vaibhav Mishra

  • July 20, 2024 7:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

चेन्नई/नई दिल्ली: तमिलनाडु बसपा के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रॉन्ग (52) हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. मामले की जांच कर रही पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी की महिला पदाधिकारी अंजलाई को गिरफ्तार किया है. अंजलाई पर आरोप लगा है कि उन्होंने आर्मस्ट्रांग की हत्या में शामिल एक हमलावर को करीब 10 लाख रुपए दिए थे. बताया जा रहा है कि अंजलाई नॉर्थ चेन्नई की महिला मोर्चा की पदाधिकारी हैं.

हमलावरों को घर पर शरण भी दी थी

पुलिस ने बताया कि अंजलाई को 10 लाख रुपये की यह रकम एक बदमाश से मिली थी, जो फिलहाल किसी दूसरे मामले में वेल्लोर की सेंट्रल जेल में बंद है. पुलिस के मुताबिक, बीजेपी की महिला पदाधिकारी ने हमलावरों को अपने घर पर शरण भी दी थी. बता दें कि आर्मस्ट्रांग हत्या मामले में नाम आने के बाद बीजेपी ने अंजलाई को पार्टी से निकाल दिया है.

5 जुलाई को हुई थी आर्मस्ट्रांग की हत्या

मालूम हो कि तमिलनाडु बसपा के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की 5 जुलाई को चेन्नई में स्थित उनके घर के बाहर हत्या कर दी थी. बाइक सवार छह बदमाशों ने आर्मस्ट्रांग पर चाकू-तलवारों से वार किया था. बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष पर यह हमला उस वक्त हुआ जब आर्मस्ट्रॉन्ग शाम के करीब 7 बजे सेम्बियम इलाके के वेणुगोपाल स्ट्रीट पर स्थित अपने घर के बाहर कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे. हमले के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल ले जाया गय, यहां डॉक्टरों ने उन्हें (आर्मस्ट्रांग) ​मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें-

तमिलनाडु बीएसपी प्रमुख आर्मस्ट्रांग की हत्या पर CM स्टालिन ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

Advertisement