तमिलनाडु: चेन्नई। तमिलनाडु की AIADMK पार्टी के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। मद्रास हाई कोर्ट ने आज होने वाली पार्टी की आम परिषद की बैठक के लिए हरी झंडी दे दी है। जिसके बाद अब खबर आ रही है कि पलानीस्वामी को AIADMK का अंतरिम महासचिव चुन लिया गया है। बता दें कि […]
चेन्नई। तमिलनाडु की AIADMK पार्टी के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। मद्रास हाई कोर्ट ने आज होने वाली पार्टी की आम परिषद की बैठक के लिए हरी झंडी दे दी है। जिसके बाद अब खबर आ रही है कि पलानीस्वामी को AIADMK का अंतरिम महासचिव चुन लिया गया है। बता दें कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम द्वारा इस बैठक को रोकने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल गई थी। जिसे कोर्ट ने आज खारिज कर दिया। इस याचिका में पार्टी के अंतरिम महासचिव पद और समन्वयक के साथ-साथ संयुक्त समन्वयक पदों को समाप्त करने का प्रस्ताव था।
मद्रास हाईकोर्ट ने आज पूर्व सीएम पनीरसेल्वम की याचिका को खारिज करते हुए AIADMK आम परिषद की बैठक के लिए हरी झंडी दे दी है। बता दें कि इससे पहले पनीरसेल्वम ने इस बैठक को रोकने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
हाईकोर्ट के फैसला से नाराज पनीरसेल्वम समर्थकों ने पार्टी दफ्तर में जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने ऑफिस के अंदर तोड़फोड़ भी की। खुद को पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का उत्तराधिकारी बताने वाले पलानीस्वामी के नेतृत्व में आज होने वाली AIADMK की आम परिषद की बैठक से पहले पनीरसेल्वम के समर्थकों ने अन्नाद्रमुक मुख्यालय का दरवाजा तोड़ दिया। इसके साथ ही बाहर सड़क पर भी जमकर नारेबाजी भी की।
मद्रास हाई कोर्ट के फैसले के बाद के पलानीस्वामी और पन्नीरसेलवम के समर्थक पार्टी दफ्तर के बाहर आपस में भिड़ गए। AIADMK के दोनो बड़े नेता के पलानीस्वामी और पन्नीरसेलवम के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे।
Chennai, Tamil Nadu | A clash-like situation breaks out between supporters of AIADMK leaders E Palaniswami and O Panneerselvam near party headquarters ahead of the General Council meeting, today pic.twitter.com/rSW9LsQFJE
— ANI (@ANI) July 11, 2022
बता दें कि तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी AIADMK में आंतरिक कलह थमने का नहीं ले रही है। पार्टी पर कब्जे को लेकर दो गुटों लगातार आमने-सामने है। जिसमें एक गुट पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम का है और दूसरा गुट पूर्व उपमुख्यमंत्री पलनीस्वामी का है।
गौरतलब है कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद से AIADMK पार्टी दो गुंटों में बट गई। जिसमें पार्टी के दो वरिष्ठ नेता पलानीस्वामी और पन्नीरसेलवम राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और अब दोनों ही वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे है। पलानीस्वामी और पन्नीरसेलवम खुद को पार्टी का सबसे बड़ा नेता बता रहे हैं और पार्टी खुद का वर्चस्व स्थापित करना चाह रहे हैं।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया