Advertisement

Tamil Nadu: AIADMK ने 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, पहले चरण में होना है मतदान

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। पिछली बार की तरह इस बार भी इलेक्शन सात चरणों में होगा। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है, जबकि 1 जून सातवें चरण के लिए वोटिंग होगी। वहीं तमिलनाडु की 39 सीट पर पहले चरण में मतदान होगा। इस बीच लोकसभा चुनाव […]

Advertisement
Tamil Nadu: AIADMK ने 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, पहले चरण में होना है मतदान
  • March 20, 2024 10:52 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। पिछली बार की तरह इस बार भी इलेक्शन सात चरणों में होगा। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है, जबकि 1 जून सातवें चरण के लिए वोटिंग होगी। वहीं तमिलनाडु की 39 सीट पर पहले चरण में मतदान होगा। इस बीच लोकसभा चुनाव 2024 के लिए AIADMK ने 16 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।

किसे मिला टिकट?

पार्टी ने चेन्नई दक्षिण सीट से जयवर्धन, चिदम्बरम से चन्द्रहासन, उत्तरी चेन्नई से रोयापुरम मनोहरन, कृष्णागिरी से जयप्रकाश, इरोड से अतरल अशोक कुमार, मदुरै से सरवनन, नमक्कल से तमिल मणि, थेनी सीट से वीडी नारायणसामी और नागपट्टिनम लोकसभा क्षेत्र से सुरजीत शंकर को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा AIADMK ने सलेम लोकसभा सीट विग्नेश, विल्लुपुरम से बक्कियाराज, अराक्कोनम से एएल विजयन को मैदान में उतारा है।

NDA से अगल लड़ेगी AIADMK

AIADMK ने इस बार आम चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है। पार्टी ने पिछले साल NDA का साथ छोड़ दिया था। इससे पहले भाजपा के पांच नेता AIADMK में शामिल हो गए थे। इनमें पार्टी के प्रदेश आईटी विंग के प्रमुख सीआरटी निर्मल कुमार का नाम भी शामिल है।

Advertisement