चेन्नई। मद्रास हाईकोर्ट से तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने पलानीस्वामी की एआईएडीएमके के महासचिव के पद पर नियुक्ति को अयोग्य ठहरा दिया है। बता दें कि पलानीस्वामी को पिछले महीने ही अंतरिम महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया था। इसके साथ ही उन्हें पार्टी चलाने के सभी अधिकार दे दिए गए थे।
ये पूरा मामला AIADMK जनरल काउंसिल बैठक का है। इसे लेकर पार्टी के नेता ओ पनीरसेल्वम ने मद्रास हाईकोर्ट का रुख किया था। उन्होंने कहा था कि कानूनों का उल्लंघन कर महासचिव पद के चुनाव कराए गए थे, इसीलिए इसे रद्द किया जाए।
मद्रास हाईकोर्ट के फैसले के बाद पनीरसेल्वम के समर्थकों में जश्न का माहौल है। पक्ष में फैसला आने के बाद पनीरसेल्वम के घर के बाहर सैकड़ो समर्थक जमा हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अब नई जनरल काउंसिल की बैठक होगी, जिसमें नए सिरे से महासचिवों का चुनाव कराया जाएगा।
बता दें कि तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी AIADMK में आंतरिक कलह थमने का नहीं ले रही है। पार्टी पर कब्जे को लेकर दो गुटों लगातार आमने-सामने है। जिसमें एक गुट पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम का है और दूसरा गुट पूर्व उपमुख्यमंत्री पलनीस्वामी का है।
गौरतलब है कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद से AIADMK पार्टी दो गुंटों में बट गई। जिसमें पार्टी के दो वरिष्ठ नेता पलानीस्वामी और पन्नीरसेलवम राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और अब दोनों ही वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे है। पलानीस्वामी और पन्नीरसेलवम खुद को पार्टी का सबसे बड़ा नेता बता रहे हैं और पार्टी खुद का वर्चस्व स्थापित करना चाह रहे हैं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…