मुंबई: आईपीएल अवैध स्ट्रीमिंग केस में सोमवार को तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) को साइबर आईटी सेल पुलिस ऑफिस में पेश नहीं हुईं उन्होंनेे साइबर सेल से इसके लिए समय की मांग की है. तमन्ना के वकील ने साइबर पुलिस को बताया कि वो शूटिंग के सिलसिले में अभी बाहर हैं और जिसकी वजह से वह आज नहीं पेश हो पाईं. जबकि साइबर पुलिस ने इस मामले में तमन्ना से पूछताछ करने के लिए अभी तक नई तारीख नहीं दी है. आपको बता दें कि महादेव बेटिंग ऐप मामले को लेकर तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) को साइबर पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था. महादेव बेटिंग ऐप की स्ट्रीमिंग ऐप मानी जाने वाली फेयर प्ले पर साल 2024 के आईपीएल का अवैध रूप से प्रसारण करने का आरोप है.
तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) फेयर प्ले ऐप का प्रचार कर चुकी हैं जिसकी वजह महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने उनका बयान दर्ज करने के लिए नोटिस दिया था. इसी मामले में तमन्ना भाटिया को 29 अप्रैल यानि आज साइबर पुलिस के दफ्तर पहुंचना था लेकिन वह आज नहीं पहुंच पाईं. तमन्ना के वकील उनकी न होने वाल पेशी को लेकर कहा कि वह शूटिंग के सिलसिले में बाहर होने के कारण नहीं पेश हो पाईं. पुलिस ने तमन्ना को गवाह के तौर उनसे पूछताछ करने के लिए बुलाया था.
आपको बता दें कि महादेव बेटिंग ऐप मामले में अभिनेता साहिल खान को कल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साहिल खान को पुलिस ने शनिवार को छत्तीसगढ़ से 40 घंटे तक ऑपरेशन करने के बाद गिरफ्तार किया है. बेटिंग मामले में रैपर बादशाह का भी बयान दर्ज किया गया है. महादेव बेटिंग ऐप के मामले में ही पिछले साल रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ की गई थी.
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…