Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Tamanna Bhatia: तमन्ना भाटिया ने अवैध आईपीएल स्क्रीनिंग के मामले में साइबर सेल से मांगा समय, नहीं हुईं पेश

Tamanna Bhatia: तमन्ना भाटिया ने अवैध आईपीएल स्क्रीनिंग के मामले में साइबर सेल से मांगा समय, नहीं हुईं पेश

मुंबई: आईपीएल अवैध स्ट्रीमिंग केस में सोमवार को तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) को साइबर आईटी सेल पुलिस ऑफिस में पेश नहीं हुईं उन्होंनेे साइबर सेल से इसके लिए समय की मांग की है. तमन्ना के वकील ने साइबर पुलिस को बताया कि वो शूटिंग के सिलसिले में अभी बाहर हैं और जिसकी वजह से वह […]

Advertisement
Tamanna Bhatia: Tamanna Bhatia sought time from cyber cell in the case of illegal IPL screening, did not appear
  • April 29, 2024 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

मुंबई: आईपीएल अवैध स्ट्रीमिंग केस में सोमवार को तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) को साइबर आईटी सेल पुलिस ऑफिस में पेश नहीं हुईं उन्होंनेे साइबर सेल से इसके लिए समय की मांग की है. तमन्ना के वकील ने साइबर पुलिस को बताया कि वो शूटिंग के सिलसिले में अभी बाहर हैं और जिसकी वजह से वह आज नहीं पेश हो पाईं. जबकि साइबर पुलिस ने इस मामले में तमन्ना से पूछताछ करने के लिए अभी तक नई तारीख नहीं दी है. आपको बता दें कि महादेव बेटिंग ऐप मामले को लेकर तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) को साइबर पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था. महादेव बेटिंग ऐप की स्ट्रीमिंग ऐप मानी जाने वाली फेयर प्ले पर साल 2024 के आईपीएल का अवैध रूप से प्रसारण करने का आरोप है.

बेटिंग ऐप मामले को लेकर होनी थी पूछताछ

तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) फेयर प्ले ऐप का प्रचार कर चुकी हैं जिसकी वजह महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने उनका बयान दर्ज करने के लिए नोटिस दिया था. इसी मामले में तमन्ना भाटिया को 29 अप्रैल यानि आज साइबर पुलिस के दफ्तर पहुंचना था लेकिन वह आज नहीं पहुंच पाईं. तमन्ना के वकील उनकी न होने वाल पेशी को लेकर कहा कि वह शूटिंग के सिलसिले में बाहर होने के कारण नहीं पेश हो पाईं. पुलिस ने तमन्ना को गवाह के तौर उनसे पूछताछ करने के लिए बुलाया था.

साहिल खान को इसी मामले में किया गया है गिरफ्तार

आपको बता दें कि महादेव बेटिंग ऐप मामले में अभिनेता साहिल खान को कल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साहिल खान को पुलिस ने शनिवार को छत्तीसगढ़ से 40 घंटे तक ऑपरेशन करने के बाद गिरफ्तार किया है. बेटिंग मामले में रैपर बादशाह का भी बयान दर्ज किया गया है. महादेव बेटिंग ऐप के मामले में ही पिछले साल रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ की गई थी.

ये भी पढें- Tamannaah Bhatia: मुश्किल में तमन्ना भाटिया, महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने एक्ट्रेस को भेजा समन; आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग का मामला

Advertisement