कोलकाता: पश्चिम बंगाल से रविवार (30 जून) को एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक शख्स सरेआम सड़क पर एक महिला को बुरी तरह से पीटते हुए नजर आ रहा है. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस वीडियो को शेयर कर राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है […]
कोलकाता: पश्चिम बंगाल से रविवार (30 जून) को एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक शख्स सरेआम सड़क पर एक महिला को बुरी तरह से पीटते हुए नजर आ रहा है. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस वीडियो को शेयर कर राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में शरिया कानून चल रहा है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी टीएमसी कार्यकर्ता तजेमुल हक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है उत्तरी दिनाजपुर के चोपड़ा में अवैध संबंध के आरोप में तजेमुल हक ने एक युवक और युवती को बुरी तरह से पीटा था. जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं चोपड़ा के तृणमूल कांग्रेस विधायक हमीदुर रहमान ने इस मामले में पीड़ित महिला को ही कसूरवार ठहरा दिया है. उन्होंने कहा है कि वो महिला जिसकी पिटाई हुई है वो दुष्ट जानवर की तरह है. उसके कार्य आसामाजिक थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये गांव का आपसी मामला था, इससे उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है.