Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तालिबान ने पाकिस्तान के छुड़ा दिए छक्के, आर-पार जैसे हुए हालात, क्या टूट जाएगा मुस्लिम देश?

तालिबान ने पाकिस्तान के छुड़ा दिए छक्के, आर-पार जैसे हुए हालात, क्या टूट जाएगा मुस्लिम देश?

पाकिस्तानी सेना और तालिबान के बीच सीमा रेखा डूरंड लाइन पर युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. टीटीपी आतंकियों द्वारा पाकिस्तानी सेना के 16 जवानों की हत्या के बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने अफगानिस्तान के पक्तिका और खोस्त प्रांतों में हवाई हमले किए. वहीं पाकिस्तान के इस हमले में करीब 50 लोगों की जान चली गई.

Advertisement
Taliban has freed Pakistan situation became like a cross will the Muslim country disintegrate afghanistan war situation at durand soilders death
  • December 30, 2024 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 days ago

नई दिल्ली: पाकिस्तानी सेना और तालिबान के बीच सीमा रेखा डूरंड लाइन पर युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. टीटीपी आतंकियों द्वारा पाकिस्तानी सेना के 16 जवानों की हत्या के बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने अफगानिस्तान के पक्तिका और खोस्त प्रांतों में हवाई हमले किए. वहीं पाकिस्तान के इस हमले में करीब 50 लोगों की जान चली गई. पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने टीटीपी आतंकियों पर हमला किया था. वहीं इस हमले से गुस्साए तालिबान ने डूरंड रेखा पर पाकिस्तानी सेना की चौकियों पर हमला कर दिया और 19 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का दावा किया.

कब्जा करने का दावा किया

वहीं इसके अलावा 2 पाकिस्तानी चौकियों पर भी कब्जा करने का दावा किया गया है. आपको बता दें कि अफगानिस्तान अंग्रेजों द्वारा खींची गई डूरंड रेखा को नहीं मानता है। इसके चलते पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शुरुआत से ही हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. अब दोनों देशों के एक-दूसरे पर हमले के बाद डूरंड लाइन का मुद्दा फिर गरमा गया है. तालिबान और पाकिस्तान के बीच शनिवार रात तक लड़ाई जारी रही. फिलहाल शांतिपूर्ण स्थिति है. जारी संघर्ष को देखते हुए हजारों अफगानी नागरिकों को सीमावर्ती इलाकों से हटना पड़ा है. पाकिस्तानी सेना ने माना है कि डूरंड लाइन के पास कई इलाकों में लड़ाई हुई है, लेकिन तालिबान के हमले में सिर्फ 1 पाकिस्तानी सैनिक की मौत हुई है.

काल्पनिक रेखा करार दिया

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में दोनों देशों के बीच खींची गई डूरंड रेखा को काल्पनिक रेखा करार दिया है. अफगान रक्षा मंत्रालय ने कहा, ’28 दिसंबर को हमला पाकिस्तान के उन इलाकों में किया गया, जहां से अफगान धरती पर हमले किए गए थे.’ उन्होंने कहा कि अफगान सेना ने पाकिस्तानी सेना की कई चौकियां भी जला दी हैं. गौरतलब है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच डूरंड रेखा को लेकर दशकों से विवाद चल रहा है.

अंग्रेजों द्वारा खींची गई इस सीमा रेखा को अफगानिस्तान की किसी भी सरकार ने कभी स्वीकार नहीं किया। वे हमेशा इसे एक काल्पनिक रेखा कहते हैं। हाल ही में जब तालिबान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हम नहीं मानते कि यह पाकिस्तान का क्षेत्र है. ये सिर्फ एक काल्पनिक रेखा है.

 

ये भी पढ़ें: बिहार की सियासत में मचा हड़कंप, चाचा-भतीजा करेंगे खेला, जाने यहां क्यों चुप हैं नीतीश कुमार!

Advertisement