राज्य के दावणगेरे जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला के साथ सरेआम मारपीट की गई। यह घटना चन्नगिरी तालुका के तावरकेरे गांव की है, जहां 9 अप्रैल को एक 38 वर्षीय महिला को भीड़ ने मस्जिद के सामने लाठी-डंडों और पाइप से पीटा। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
हमले का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पीड़िता शबीना बानू पर यह हमला उस समय हुआ, जब उन्हें एक मस्जिद के बाहर बुलाया गया था। घटना के वक्त आसपास खड़ी भीड़ में से किसी ने महिला को बचाने की कोशिश तक नहीं की।
मामले की शुरुआत 7 अप्रैल को हुई, जब शबीना के घर उनकी रिश्तेदार नसरीन और एक शख्स फैयाज मिलने पहुंचे। तीनों कुछ समय के लिए बाहर घूमने भी गए। उसी दिन जब शबीना का पति घर लौटा, तो उसने नसरीन और फैयाज को घर में देखा और नाराज होकर स्थानीय मस्जिद में शिकायत कर दी। इसके बाद 9 अप्रैल को तीनों को मस्जिद में बुलाया गया, जहां शबीना को मस्जिद के बाहर ही सार्वजनिक रूप से पीटा गया।
भीड़ ने शबीना पर लाठी, डंडों, पाइप और पत्थरों से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। हालांकि अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। इस पूरे हमले का वीडियो किसी ने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। वीडियो वायरल होने के बाद दावणगेरे पुलिस ने मामला दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। चन्नगिरी पुलिस स्टेशन में एफआईआर नंबर 202/2025 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत साजिश, हमला और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
भारत में तालिबानी दरिंदगी, मस्जिद में बुलाकर मुस्लिम महिला को काठी-डंडों और पाइप से पीटा, जिहादी मानसिकता का खौफनाक चेहरा.#Karnataka #karnatakacrime #muslimgirl #Jihadi #InKhabar #viralvideo pic.twitter.com/3fAjIXM9bB
— InKhabar (@Inkhabar) April 15, 2025
पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और बाकी आरोपियों की भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा और भीड़तंत्र पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।