मेरी काशी बहुत बदल गई है, कभी समय निकालकर घूम आइए: प्रधानमंत्री मोदी

यूपी इन्वेस्टर्स समिट: लखनऊ। यूपी इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आज प्रधानमंत्री मोदी ने हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का जिक्र करते हुए समिट में आए लोगों को कहा कि आप लोग बहुत व्यस्त होते हैं लेकिन कभी समय निकालकर मेरी काशी देखकर आइए। अब काशी बहुत […]

Advertisement
मेरी काशी बहुत बदल गई है, कभी समय निकालकर घूम आइए: प्रधानमंत्री मोदी

Vaibhav Mishra

  • June 3, 2022 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

यूपी इन्वेस्टर्स समिट:

लखनऊ। यूपी इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आज प्रधानमंत्री मोदी ने हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का जिक्र करते हुए समिट में आए लोगों को कहा कि आप लोग बहुत व्यस्त होते हैं लेकिन कभी समय निकालकर मेरी काशी देखकर आइए। अब काशी बहुत बदल गई है।

काशी का लोभ नहीं छोड़ सकता

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं काशी का सांसद हूं और एक सांसद के नाते मैं काशी जाने का लोभ और मोह कभी छोड़ नहीं सकता। पीएम ने समिट में आए लोगों से बाबा की नगरी काशी जाने की भी अपील की।

भारत में होता है 40% डिजिटल ट्रांजेक्शन

इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि आज दुनिया के डिजिटल ट्रांजेक्शन का करीब 40% भारत में हो रहा है और ये किसी भी हिन्दुस्तानी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि जिस भारत को लोग अनपढ़ बताते हैं, वो भारत आज ये कमाल कर रहा है।

डेटा की कीमत घटी

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में हमारे देश में सिर्फ 6.5 करोड़ ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर थे। लेकिन आज इसकी संख्या 78 करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी है। 2014 में 1GB डेटा करीब 200 रुपये का पड़ता था और आज इसकी कीमत घटकर 11-12 रुपये हो गई है।

मजबूत राष्ट्र बन रहा भारत

प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने सुधारों से एक राष्ट्र के रूप में भारत को मज़बूती देने का काम किया है। वन नेशन वन टैक्स GST हो, वन नेशन वन ग्रिड हो, वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड हो, वन नेशन वन राशन कार्ड हो, ये प्रयास हमारी ठोस और स्पष्ट नीतियों का प्रतिबिंब हैं।

आत्मनिर्भर बन रहा भारत

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में आज डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग पर जितना जोर दिया जा रहा है, उतना पहले कभी नहीं किया गया। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हमने बड़ी हिम्मत के साथ निर्णय लिया है, हमने 300 चीजें चिह्नित की हैं और निर्णय किया है कि ये 300 चीजें अब विदेश से नहीं आएंगी।

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement