Inkhabar logo
Google News
लिखकर ले लो, हरियाणा में कांग्रेस की इतनी सीटें आएंगी- इस दिग्गज नेता का बड़ा दावा

लिखकर ले लो, हरियाणा में कांग्रेस की इतनी सीटें आएंगी- इस दिग्गज नेता का बड़ा दावा

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. राज्य में बस कुछ दिनों बाद ही वोट डाल जाएंगे. इस दौरान सत्ता-पक्ष और विपक्ष के सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इस बीच हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस की इस बार 55 सीटें पक्की हैं. इससे ज्यादा सीटों पर भी पार्टी चुनाव जीत सकती है.

सर्वे में भी कांग्रेस को बंपर सीटें

बता दें कि हरियाणा चुनाव को लेकर सर्वे सामने आया है. इस सर्वे के मुताबिक राज्य में कांग्रेस एकतरफा चुनाव जीतने वाली है. लोकपोल के सर्वे में कांग्रेस को बंपर सीटें मिलती हुईं दिखाई गईं हैं. वहीं, सर्वे के मुताबिक सत्ताधारी भाजपा को बड़ा झटका मिल सकता है. इस सर्वे में क्षेत्रीय पार्टियों को ज्यादा सीटें मिलती हुईं नहीं दिख रही हैं. यानी जजपा और आईएनएलडी को ज्यादा सफलता मिलने की संभावना नहीं है.

सर्वे में किसे कितनी सीट
कांग्रेस- 58-65 सीटें
बीजेपी- 20-29 सीटें
अन्य- 3-5 सीटें

पिछली बार का रिजल्ट
बीजेपी- 40 सीट
कांग्रेस- 31 सीट
जजपा- 10 सीट
इनेलो- 1 सीट

यह भी पढ़ें-

हरियाणा की पानीपत ग्रामीण सीट पर इस बार कांग्रेस खोल सकती है अपना खाता

Tags

bjpcongressharyanaHaryana Electioninkhabar
विज्ञापन