मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत इस वक्त वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुखर नजर आ रहे हैं। वो लगातार वक्फ बिल को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच संजय राउत का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राउत मुसलमानों की नागरिकता छीनने की बात कर रहे हैं।

देखें वीडियो-

लोग बोले- पहले ही सही थे

बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। बीजेपी से जुड़े लोगों का कहना है कि संजय राउत पहले ही सही थे। बालासाहेब की शिवसेना के वक्त उनका अंदाज अलग था और अब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना में उनके सुर बदल गए हैं।

यह भी पढ़ें-

कुणाल कामरा पर 3 नए मुकदमे दर्ज, संजय राउत ने की सिक्योरिटी की मांग, कहा- ‘वह आतंकवादी नहीं कलाकार हैं, कंगना की तरह मिले स्पेशल प्रोटेक्शन’