मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत इस वक्त वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुखर नजर आ रहे हैं। वो लगातार वक्फ बिल को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच संजय राउत का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राउत मुसलमानों की नागरिकता छीनने की बात कर रहे हैं।
This was Sanjay Raut under Balasaheb Thackeray.
Today’s Joker Raut is under Janab Uddhav Thackeray. pic.twitter.com/obEaBLduui
— BhikuMhatre (@MumbaichaDon) April 6, 2025
बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। बीजेपी से जुड़े लोगों का कहना है कि संजय राउत पहले ही सही थे। बालासाहेब की शिवसेना के वक्त उनका अंदाज अलग था और अब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना में उनके सुर बदल गए हैं।