नई दिल्ली: भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पंजाब और हरियाणा पुलिस आपस में ही उलझी हुई है। तीन राज्यों की पुलिस के उलझने से मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पंजाब पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार सुबह बग्गा को वेस्ट दिल्ली स्थित उनके […]
नई दिल्ली: भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पंजाब और हरियाणा पुलिस आपस में ही उलझी हुई है। तीन राज्यों की पुलिस के उलझने से मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पंजाब पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार सुबह बग्गा को वेस्ट दिल्ली स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया। कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस की टीम के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया। उधर बग्गा को लेकर पंजाब जा रही पुलिस टीम के काफिले को कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने रोक लिया। वहां दिल्ली पुलिस की टीम पहुंच गई और हरियाणा पुलिस ने बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया। कल देर रात उन्हें मजिस्ट्रेट के घर पर पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. कल सुबह से चले इस नाटकीय घटनाक्रम में बग्गा का ऐसा क्या गुनाह था जो उन्हें गिरफ्तार किया गया. उनका वह कौन सा ट्वीट था जिसने उन्हें मुसीबत में डाल दिया आइए जानते हैं-
#WATCH | Team of Delhi Police leaves with BJP leader Tajinder Pal Singh Bagga from Thanesar Sadar Police station in Haryana's Kurukshetra
Bagga was arrested by Punjab Police today from Delhi. pic.twitter.com/rAn21Z24p5
— ANI (@ANI) May 6, 2022
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के केंद्र में हाल में आई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल’ से जुड़ी विवाद है। दिल्ली विधानसभा का सत्र चल रहा था और बीजेपी मांग कर रही थी कि कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार की कहानी कहने वाली फिल्म को दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया जाए. जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कश्मीर फिल्म को झूठी बताते हुए कहा कि फिल्ममेकर से कहिए किइसे यूट्यूब पर अपलोड कर दें, फ्री में सब देख लेंगे। कश्मीर फाइल को झूठी बताए जाने से भड़के तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उसी दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया।
Tajinder Bagga is now returning to Delhi with Delhi Police
सत्यमेव जयते
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 6, 2022
बग्गा ने केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया’ जब 100 ह#@$% मरे होंगे तब जाकर कहीं एक अरविंद केजरीवाल पैदा होगा। बग्गा के इसी ट्वीट से उनकी मुसीबत बढ़ गई. पंजाब में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई. तब बग्गा ने कहा था कि एक नहीं 100 FIR कर लो अगर अरविंद केजरीवाल कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को झूठा बोलेंगे तो उठाकर लगाएंगे तो मैं छोड़ने वाला नहीं हूं।
बग्गा को गिरफ्तार करने वाली पंजाब पुलिस का कहना है कि बीजेपी नेता ने अपने ट्वीट और बयानों से अलग-अलग समुदाय में दुश्मनी पैदा करने की कोशिश की है. उन्होंने भड़काऊ बयान भी दिए और अफवाह फैलाया है. पंजाब पुलिस के मुताबिक 30 मार्च को एक विरोध प्रदर्शन के दौरान बग्गा ने कथित तौर पर आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल को धमकाया था. पंजाब पुलिस का कहना है कि बग्गा को जांच में शामिल होने के लिए 3 अप्रैल, 11 अप्रैल, 15 अप्रैल , 22 अप्रैल और 28 अप्रैल को 5 नोटिस जारी किये गए लेकिन वे जानभूझकर जांच में शामिल में नहीं हुए.