तजिंदर बग्गा मामला: चंडीगढ़। दिल्ली बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की पंजाब पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी मामले में देश के तीन राज्यों में सियासी माहौल गरम है. दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में बीजेपी और आम आदमी पार्टी नेता इस मामले में एक-दूसरे पर हमलावर है. इसी बीच हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने आप […]
चंडीगढ़। दिल्ली बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की पंजाब पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी मामले में देश के तीन राज्यों में सियासी माहौल गरम है. दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में बीजेपी और आम आदमी पार्टी नेता इस मामले में एक-दूसरे पर हमलावर है. इसी बीच हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. विज ने कहा कि आज पंजाब केजरीवाल का टार्चर हाउस बन गया है।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अगर कोई मामला है तो दिल्ली में भी पुलिस व्यवस्था है. वहां केस दर्ज करवाया जा सकता है. लेकिन सारे केस पंजाब में क्यों दर्ज करवाए जा रहे है? विज ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए पंजाब एक टॉर्चर हाऊस बन गया है।
अनिल विज ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली थी कि तजिंदर बग्गा नाम के एक व्यक्ति का अपहरण करके हरियाणा होते हुए पंजाब राज्य की तरफ ले जाया जा रहा है. इसीलिए उसको रोका जाए. जिसके बाद हमने गाड़ी को रोका और अपहरण किए गए व्यक्ति को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया।
बता दें कि दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की देर रात मजिस्ट्रेट के घर पर पेश होने के बाद अपन घर पहुंच गए. घर वापस आने पर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उनके घर पर जश्न का माहौल था।
घर पहुंचने के बाद तजिंदर बग्गा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल जी समझते हैं कि धमकियों और एफआईआर से हमें डरा सकते हैं, तो मैं कहना चाहता हूं कि हम यह लड़ाई लड़ते रहेंगे. चाहे आप एक नहीं 100 एफआईआर क्यों न कर लो. उन्होंने आगे कहा कि जो लोग मानते हैं कि वह पुलिस की मदद से कुछ भी कर सकते हैं. मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि बीजेपी कार्यकर्ता किसी से भी नहीं डरेगा।