आगरा. दुनिया के सात अजूबों में से एक भारत में है. आगरा में स्थित ताजमहल को मोहब्बत का जीता-जागता मिसाल कहा जाता है. इसे देखने के लिए भारत के अलग-अलग क्षेत्रों के इतर दुनियाभर के पर्यटक आते हैं. जब भी कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष या राजनेता भारत की यात्रा पर आता है तो वह भी ताजमहल का दीदार किए बगैर नहीं लौटता. लेकिन अब ताजमहल को देखने वाले लोगों को ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा. ताजमहल के टिकट की कीमत में 200 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी मुमताज और शाहजहां के कब्र वाले गुंबद में जाने वाले पर्यटकों के लिए किया गया है.
ताजमहल देखने के लिए अभी देशी पर्यटकों को 50 रुपये चुकाने पड़ते थे. वहीं विदेशी पर्यटकों को 1100 रुपये चुकाना पड़ता था. लेकिन 10 दिसंबर से यह रकम बढ़ा दी गई है. अब देशी पर्यटक यानि की भारत की नागरिकता रखने वाले लोगों को ताजमहल देखने के लिए 250 रुपये का टिकट कटाना होगा. जबकि विदेशी पर्यटकों को ताजमहल का दीदार करने के लिए 1300 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. ताजमहल के टिकट की कीमत में यह वृद्धि बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के इरादे से किया गया है.
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा नई टिकट व्यवस्था 10 दिसंबर से लागू हो जाएगी. टिकट की कीमत में बढ़ोतरी ताजमहल में स्थित शाहजहां और मुमताज की कब्र वाले गुंबद में जाने वाले पर्यटकों के लिए किया गया है. जो पर्यटक कब्र वाले गुंबद में नहीं जाना चाहते वो अब भी 50 और 1100 का टिकट लेकर ताजमहल के प्लेटफॉर्म के चारों तरफ यमुना का नजारा देख सकेंगे. बता दें कि विश्व प्रसिद्ध ताजमहल बढ़ती भीड़ और प्रदूषण की मार झेल रहा है. इसके चलते सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिनों पहले सरकार को फटकार भी लगाई थी.
चीन में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) के कारण लोग दहशत में हैं। यह वायरस लोगों…
रमेश बिधूड़ी के उतरने से कालकाजी हॉट सीट बन गई है। यहां से कांग्रेस ने…
अगर आपके फोन में स्टोरेज की समस्या है या हर बार कैब बुकिंग के लिए…
अमेरिका में जहां 20 जनवरी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होना…
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म "गेम चेंजर" के प्रमोशन में व्यस्त…
जर्मनी में एक 53 साल के सर्जन को उसके ही 32 साल के मरीज से…