नई दिल्ली: 21वीं शदी में जिस तरह 1 क्लिक में लोग दुनिया के दर्शन कर सकते हैं, ठीक उसी प्रकार एक क्लिक में अपना मनपसंद खाना जब चाहे आर्डर कर खा सकते है. आज कई ऐसी कंपनियां है जो कस्टमर को मिनटों में गरमा-गरम खाना परोस रही है. इन्हीं में से एक है SWIGGY. इस बीच ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी से जुडी के अहम खबर सामने आई है. दरअसल, कंपनी ने 5 बड़े शहरों में सुपर डेली सर्विस बंद करने की घोषणा की है. इस सर्विस के तहत कंपनी दूध, रोजमर्रा के जरूरी सामान और ग्रॉसरी की डिलीवरी करती है. ये सर्विस कस्टमर के सब्सक्रिप्शन पर आधारित होती है यानी ग्राहकों को इस सर्विस के लिए सब्सक्रिप्शन लेनी होती है.
इस डेली सर्विस को बंद करने के पीछे की वजह कंपनी को हो रहा घाटा है. कंपनी का कहना है कि इस चुनौती के समय में लागत और घाटे को कम रखने पर कंपनी फोकस कर रही है और कंपनी अभी तक मुनाफे में नहीं आ पाई है. इसलिए यह सर्विस बंद कर दी गई है.
स्विगी की सुपर डेली सर्विस जिन शहरो में बंद हुई हैं उनमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, पुणे और हैदराबाद शामिल हैं. कल यानि 12 मई से इन शहरों में यह सेवा नहीं मिलेगी. कंपनी का कहना है कि उसने 10 मई से ही लोगों के आर्डर लेने बंद कर दिए थे.
घबराएं नहीं। यदि आप के वॉलेट में पैसे बचे है तो कंपनी आपको 5-7 कारोबारी दिन में इन पैसो को लौटा देगी।
बता दें बेंगलुरु में कंपनी की यह सर्विस पहले की तरह अभी जारी रहेगी।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…