Swiggy : डिलीवरी बॉय ने आर्डर देने से किया इंकार, कंपनी ने निकाला काम से

नई दिल्ली : स्विगी डिलीवरी बॉय सचिन पांचाल ने मटन, कोरमा ऑर्डर को उसके स्थान तक पहुंचाने से साफ़ मना कर दिया क्योंकि यह पता पुरानी दिल्ली में मरघट हनुमान मंदिर के मंदिर परिसर के अंदर में आता था. इस पर कंपनी (स्विगी) का कहना था कि डिलीवरी बॉय का काम होता है कि वे दरवाजे तक आर्डर को पहुंचाएं. लेकिन सचिन पांचाल ने ऐसा बिल्कुल नहीं किया और कंपनी ने उन्हें काम से निकाल दिया. इसके बाद मंदिर परिसर ने सचिन का बहुत आदर सम्मान किया.

डिलीवरी बॉय ने मना किया आर्डर देने से

दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित फेमस मरघट बाबा हनुमान मंदिर परिसर के पास मटन कोरमा ऑनलाइन ऑर्डर मंगाने का मामला सामने आया है. जहां डिलीवरी बॉय ने ऑर्डर पहुंचाने से साफ़ मना कर दिया. सचिन पांचाल वही डिलीवरी बॉय है जिसने पिछले हफ्ते एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें देखा और सुना जा सकता है कि उसने धार्मिक जगह पर ऑर्डर नहीं पहुंचाया था. डिलीवरी बॉय मंदिर परिसर के बाहर खड़ा था और ग्राहक से कह रहा था कि वो चाहें तो बाहर आकर अपना ऑर्डर लेकर जा सकते हैं. लेकिन ग्राहक बाहर नहीं आया क्योंकि उन्हें मंदिर परिसर के अंदर ही मटन कोरमा की डिलीवरी चाहिए थी.

मंदिर के बाहर खड़ा रहा

वीडियो में डिलीवरी बॉय सचिन पांचाल को हाथ में मटन कोरमा खाने का ऑर्डर लिए मंदिर परिसर के गेट के बाहर खड़ा दिखाया गया है. डिलीवरी की जगह यमुना बाजार, हनुमान मंदिर था. वीडियो में देखा जा सकता है बिल के अनुसार यह घटना एक मार्च 2023 की है.

डिलीवरी बॉय निकाला काम से

स्विगी डिलीवरी बॉय सचिन पांचाल ने मटन कोरमा ऑर्डर को उसके पता तक पहुंचाने से मना कर दिया क्योंकि यह कश्मीरी गेट, पुरानी दिल्ली में मरघट हनुमान मंदिर के मंदिर परिसर के अंदर में था. यह वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल रहा है. बता दें, स्विगी बॉय का काम होता है कि ग्राहक के दरवाजे तक आर्डर को पहुंचाएं. लेकिन सचिन पांचाल ने ऐसा बिल्कुल नहीं किया और कंपनी ने सचिन नौकरी से निकाल दिया.

डिलीवरी बॉय को मिला सम्मान

हालांकि इसके बाद डिलीवरी बॉय सचिन पांचाल को काम से निकाल दिया गया. लेकिन हां, इस वीडियो के वायरल होने के बाद, मंगलवार को मंदिर की धार्मिक पवित्रता को बनाए रखने के लिए हनुमान मंदिर के मंदिर बोर्ड ने सचिन को सर्वसम्मानित किया है. मरघट बाबा मंदिर प्रभारी व ट्रस्टी पंडित वैभव शर्मा ने बताया, ‘उन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा जिस तरह से किया है वह उनकी अपनी सचेत और नैतिक कार्रवाई है. किसी हिंदू समूह, या किसी राजनीतिक दल या धार्मिक समूह से संबंधित बिल्कुल भी नहीं है. यह उन आदमियों के लिए प्यारा सा संदेश है जो कहते हैं कि हिंदू सो रहा है. हिन्दू अब जाग चुका है और उनकी नैतिक सेवा के लिए, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें फिर से काम मिले, वे हनुमान मंदिर परिसर में हमारे भाई और सेवादार होंगे.’

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

deliveryboyhanuman templemarghat hanuman templeSwiggyswiggy delivery boyviralvideo
विज्ञापन