Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वर्क लाइफ बैलेंस पर बोले Swiggy के सीईओ, ज्यादा काम करने से कुछ नहीं होता

वर्क लाइफ बैलेंस पर बोले Swiggy के सीईओ, ज्यादा काम करने से कुछ नहीं होता

नई दिल्ली: स्विगी के CEO रोहित कपूर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित कपूर ने आज के वर्क कल्चर और ऑफिस कल्चर पर अपनी राय शेयर की है और युवाओं को सलाह दी है। बता दें, उन्होंने बेंगलुरु में एक इवेंट के दौरान […]

Advertisement
Swiggy CEO Rohit Kapoor, Viral Video
  • September 29, 2024 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: स्विगी के CEO रोहित कपूर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित कपूर ने आज के वर्क कल्चर और ऑफिस कल्चर पर अपनी राय शेयर की है और युवाओं को सलाह दी है। बता दें, उन्होंने बेंगलुरु में एक इवेंट के दौरान कुछ ऐसी बातें बताई, जिसके कारण वो वायरल होने लगे है.

वर्क कल्चर लेकर हो रही बहस

रोहित कपूर ने चर्चा की शुरुआत अर्न्स्ट एंड यंग (EY) कंपनी की 26 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट एना सेबेस्टियन की हालिया मौत से की। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर वर्क कल्चर को लेकर काफी बहस हो रही है और वे भी इस विषय पर काफी दिनों से सोच रहे थे। इस मौके पर उन्होंने देश के युवाओं के लिए एक काफी जरूरी जानकरी शेयर की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shradha Sharma (@shradhasharmayss)

सक्सेस और मेहनत जरूरी

उन्होंने कहा कि देर रात तक काम करना, घंटों एक ही जगह पर बैठकर बिना खाए-पिए काम करते रहना, न तो किसी की सेहत के लिए सही है और न ही आपकी पर्सनल लाइफ के लिए फायदेमंद। आज की पीढ़ी में सक्सेस, ऊंचे पद और अच्छी सैलरी की चाह ने ‘हसल कल्चर’ को बढ़ावा दिया है, जो उनके लिए घातक साबित हो रहा है। आगे रोहित कपूर ने कहा कि जो लोग देर रात तक काम करने का दावा करते हैं, उनसे यह पूछा जाना चाहिए कि अगले दिन वे ऑफिस कितने बजे पहुंचते हैं? उन्होंने यह भी कहा कि सक्सेस और मेहनत जरूरी है, लेकिन इनकी कीमत किसी की जान नहीं होनी चाहिए।

सारा दिन काम करने से कुछ नहीं मिलेगा

युवाओं को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि पागलों की तरह सारा दिन और रात काम करने से कुछ नहीं मिलेगा। इंसान के पास सिर्फ टाइम है, जिसे सोच समझ कर खर्च करना चाहिए। पैसा और नौकरी जरूरी हैं, लेकिन परिवार और दोस्तों के लिए भी वक्त निकालना उतना ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि एक्स्ट्रा काम करने से न ही ज्यादा पैसे मिलेंगे और न ही सच्ची सफलता। इसलिए वर्क और लाइफ के बाच बैलेंस बनाए रखना जरूरी है। वहीं मेहनत जरूरी है, लेकिन इसके साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ और रिश्तों को भी इंपॉर्टेंसदे नी चाहिए।

यह भी पढ़ें: मैं इतनी जल्दी नहीं मरूंगा…जम्मू कश्मीर में क्यों बोले 83 वर्षीय खड़गे? जानें पूरी बात

Advertisement