नई दिल्ली: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 13 दिसंबर को शपथग्रहण होगा और दोनों कार्यक्रमों में पीएम मोदी शामिल होंगे. मध्य प्रदेश के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सुबह 11.30 बजे से शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. उज्जैन से तीन बार विधायक रहे मोहन यादव को मध्य प्रदेश का अगला सीएम चुना गया है, जबिक छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त सीएम विष्णुदेव साय दोपहर 4 बजे साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शपथ ग्रहण करेंगे. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश दोनों जगह शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर चल रही है. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शामिल होने जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश के मनोनीत सीएम मोहन यादव ने 11 दिसंबर को कहा कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को होगा. बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मोहन यादव ने शाम को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए इस बात की जानकारी दी. इससे पहले दिन में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने बीजेपी विधायक दल के नेता मोहन यादव को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया और उन्हें अगले सीएम के रूप में नियुक्ति से संबंधित एक पत्र सौंपा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णु देव साय और मंत्रिमंडल के सदस्य बुधवार को शपथ लेंगे. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी 11 दिसंबर को दी है. अधिकारियों ने बताया कि राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में बुधवार को दोपहर 2 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया, सह प्रभारी नितिन नबीन, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर सहित अनेक राज्यों के सीएम और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
टीम इंडिया की जीत में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की विस्फोटक बल्लेबाजी ने महत्वपूर्ण…
स्पीकर बिरला ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, इसके तहत अब कोई भी सांसद…
नई दिल्ली : नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है।…
अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा…
महाकुंभ से पहले संगम के नाविकों के लिए योगी सरकार की तरफ से अच्छी खबर…
रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 से पहले RCB पर बड़ा आरोप लगा दिया, जिसका वीडियो…