Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बदसलूकी केस में स्वाति मालीवाल ने दर्ज कराई शिकायत, घर पहुंची पुलिस ने 4 घंटे में लिया बयान

बदसलूकी केस में स्वाति मालीवाल ने दर्ज कराई शिकायत, घर पहुंची पुलिस ने 4 घंटे में लिया बयान

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री आवास पर हुई बदसलूकी मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) की सांसद स्वाति मालीवाल ने 3 दिन बाद आखिरकार गुरुवार को लिखित शिकायत दर्ज करवा दी. दिल्ली पुलिस की एक टीम गुरुवार को स्वाति के घर पहुंची और मामले में उनका बयान दर्ज किया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी […]

Advertisement
बदसलूकी केस में स्वाति मालीवाल ने दर्ज कराई शिकायत, घर पहुंची पुलिस ने 4 घंटे में लिया बयान
  • May 16, 2024 9:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री आवास पर हुई बदसलूकी मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) की सांसद स्वाति मालीवाल ने 3 दिन बाद आखिरकार गुरुवार को लिखित शिकायत दर्ज करवा दी. दिल्ली पुलिस की एक टीम गुरुवार को स्वाति के घर पहुंची और मामले में उनका बयान दर्ज किया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी और एडिशनल डीसीपी उत्तर स्वाति के घर पर करीब 4 घंटे रहे.

स्वाति के सहयोगियों ने क्या कहा?

एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र ने इस मामले पर स्वाति मालीवाल के सहयोगियों से बात की है. स्वाति के एक पुराने सहयोगी ने नाम न सार्वजनिक करने की शर्त पर बताया कि स्वाति के पास आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल की कई ऐसी बातें हैं, जो चुनाव के वक्त सामने आईं तो बड़ा डैमेज हो सकता है. इसी वजह से AAP इस मामले को शांत कराने में जुटी हुई है. 14 मई को संजय सिंह के द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस भी उसी डैमेज कंट्रोल का हिस्सा है.

संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये कहा

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के घर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई अभद्रता मामले में आम आदमी पार्टी ने चुप्पी तोड़ी. AAP सांसद संजय सिंह मंंगलवार को मीडिया के सामने आए और उन्होंने इस बात को कबूल किया कि स्वाति के साथ सोमवार सुबह केजरीवाल के आवास पर बदसलूकी हुई थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काफी गंभीर हैं और उन्होंने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें-

AAP ने कबूला- स्वाति मालीवाल के साथ केजरीवाल के घर हुई थी बदसलूकी, संजय बोले- एक्शन होगा

Tags

Advertisement