नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी द्वारा राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली महिला आयोग (DCW) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि स्वाति साल 2015 में डीसीडब्ल्यू प्रमुख बनीं थीं. वे दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर काफी मुखर रही हैं.
दिल्ली-पंजाब की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालिवाल को राज्यसभा भेजेगी. इसके अलावा जेल में बंद संजय सिंह फिर से राज्यसभा सांसद बनेंगे. आप ने एनडी गुप्ता को तीसरा उम्मीदवार बनाया है. ये राज्यसभा सांसद के तौर पर उनका दूसरा कार्यकाल होगा. बता दें कि दिल्ली के सभी तीन राजयसभा सांसदो का कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म हो रहा है. इन सभी सीटों पर 19 जनवरी को चुनाव होने हैं. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने तीनों सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया.
आम आदमी पार्टी का दिल्ली की तीनों सीटों पर कब्जा है। अभी संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता तथा एनडी गुप्ता राज्यसभा सांसद हैं. लेकिन पार्टी ने अब सुशील गुप्ता के स्थान पर स्वाति मालीवाल को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि सुशील कुमार गुप्ता ने हरियाणा की चुनावी राजनीति में उतरने की इच्छा जताई, इसलिए उनको पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बनाया है.
दिल्ली की तीनों राज्यसभा सीटों पर इस बार भी आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत लगभग तय मानी जा रही है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा में 70 सीटें हैं और इनमें से 62 पर आप का कब्जा है, जबकि 8 सीटों पर बीजेपी के विधायक हैं. आप के पास राज्य में प्रचंड बहुमत है. अगर कोई बड़ा उलटफेर न हो तो इस बार भी आम आदमी पार्टी इन तीनों सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.
Delhi Rajya Sabha Election: स्वाति मालीवाल को राज्यसभा भेजेगी AAP, एक सीट के लिए बदला उम्मीदवार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…