‘जिसने मेरे साथ की बद्सलूकी उसने और महिलाओं को भी बनाया शिकार’- मालीवाल का ट्वीट

नई दिल्ली : बद्सलूकी मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का एक और ट्वीट सामने आया है. स्वाति मालीवाल ने अपने इस ट्वीट में बुधवार(19 जनवरी) की रात दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल के सामने उनके साथ हुई घटना का ज़िक्र करते हुए आरोपी शख्स पर और भी कई बार छेड़छाड़ करने […]

Advertisement
‘जिसने मेरे साथ की बद्सलूकी उसने और महिलाओं को भी बनाया शिकार’- मालीवाल का ट्वीट

Riya Kumari

  • January 20, 2023 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बद्सलूकी मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का एक और ट्वीट सामने आया है. स्वाति मालीवाल ने अपने इस ट्वीट में बुधवार(19 जनवरी) की रात दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल के सामने उनके साथ हुई घटना का ज़िक्र करते हुए आरोपी शख्स पर और भी कई बार छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.

अन्य महिलाओं को भी बनाया शिकार

स्वाति मालीवाल ने जो ट्वीट किया है उसमें वह लिखती हैं- ‘जिस आदमी ने मुझे छेड़ा उसने और महिलाओं को भी शिकार बनाया है। एक लड़की ने 181 हेल्पलाइन पर फ़ोन कर बताया कैसे इस आदमी ने 17 जनवरी को लोधी रोड पर कई बार गाड़ी उसके आगे रोकी और गाड़ी में बैठने को कहा! अच्छा हुआ मैंने उसको पकड़वाया। सबसे अपील है डरे नहीं, आवाज़ उठाएँ।’ इस दौरान उन्होंने संबंधित महिला का वीडियो भी शेयर किया है. साथ ही उन्होंने एक शिकायती पत्र भी साझा किया है जिसमें 17 जनवरी को लोधी रोड के आसपास महिला द्वारा छेड़छाड़ के मामले में शिकायत की गई है.

(यह वीडियो बीजेपी नेत्री प्रीति गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, लेकिन वीडियो की हकीकत जांच का विषय है और इनखबर इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

सामने आया है वीडियो भी

गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल के साथ 19 जनवरी की रात हुई कथित छेड़छाड़ का एक वीडियो वायरल हुआ है. बुधवार रात हुई छेड़खानी व घसीटने की घटना का यह कथित वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे मालीवाल धुत ड्राइवर के साथ बातचीत कर रही हैं. दरअसल मालीवाल का दावा है कि बीते बुधवार वह राजाधानी में महिलाओं की सुरक्षा की वास्तविकता की जांच के लिए निकली थीं. इस दौरान दिल्ली एम्स के पास एक कार ड्राइवर ने उन्हें परेशान किया। स्वाति मालीवाल ने ये दावा किया है कि ड्राइवर ने उन्हें 15 मीटर तक घसीटा जिसको लेकर एक शख्स की गिरफ्तारी भी हुई है.

 

ड्राइवर से क्या बातचीत हुई?

वीडियो में दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल कार ड्राइवर हरीश चंद्र को कहते हुए सुनाई दे रही हैं- “माफ कीजिएगा…मैं आपको नहीं सुन सकी। आप मुझे कहां छोड़ेंगे? मुझे घर जाना है। मेरे रिश्तेदार रास्ते में हैं।” मालीवाल का दावा है कि पहले कार ड्राइवर उन्हें देखकर वहां से चला गया, लेकिन फिर यू-टर्न लेकर वापस लौट आया और उन्हें कार के अंदर खींचने की कोशिश की। कथित वीडियो में स्वाति मालीवाल आगे कहते हुए सुनाई दे रही हैं- “आप मुझे कहां तक छोड़ने की योजना बना रहे हैं? यह दूसरी बार है जब आप आए हैं। मैं बार-बार कह रही हूं कि मुझे यह नहीं चाहिए।”

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement