Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kanjhwala Horror : स्वाति मालीवाल ने उठाए पुलिस पर सवाल, लगाई CBI जांच की गुहार

Kanjhwala Horror : स्वाति मालीवाल ने उठाए पुलिस पर सवाल, लगाई CBI जांच की गुहार

नई दिल्ली : दिल्ली के कंझावला मामले में अब तक कई बड़े खुलासे हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है जहां इस मामले को लेकर सीधा गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है. दूसरी ओर लगातार दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली महिला अयोगी की अध्यक्ष […]

Advertisement
Swati Maliwal
  • January 5, 2023 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिल्ली के कंझावला मामले में अब तक कई बड़े खुलासे हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है जहां इस मामले को लेकर सीधा गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है. दूसरी ओर लगातार दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली महिला अयोगी की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक समाचार एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं.

क्या बोलीं स्वाति?

स्वाति मालीवाल ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा- अभी भी पुलिस ने 13 किमी के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच नहीं की है. अब तक सभी चश्मदीदों ने बयान नहीं दिए हैं. इस मामले में अब तक धारा 302 नहीं जोड़ी गई है. पहली कॉल 2.22 बजे महिला के कार में फंसने के बारे में आई थी, लेकिन पुलिस कार्रवाई में 4.15 बजे तक एक नग्न शरीर के बारे में कॉल आने की बात कही गई है.

सहेली को लेकर कही ये बात

इसके अलावा स्वाति मालीवाल ने मामले को लेकर सवाल उठाए और कहा- ‘मैं दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हूं। मैं सिफारिश करती हूं कि इस केस को सीबीआई को ट्रांसफर किया जाए। दिल्ली पुलिस ने हमें बताया कि उन्होंने अब तक निधि का फोन बरामद नहीं किया है. यह बहुत अहम सबूत है, मेरी समझ से परे है कि अब तक यह फ़ोन पुलिस के पास क्यों नहीं है?’

दिल्ली पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बता दें कि इस मामले को लेकर आज दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि इस घटना में दो लोग और शामिल थे। उनका नाम आशुतोष और अंकुश खन्ना है। उनको पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इसके साथ ही स्पेशल सीपी ने बताया कि इस मामले पर पुलिस की 18 टीम काम कर रही है। आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement