नई दिल्ली। Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोपी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार (Bibhav Kumar) की जमानत को लेकर तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई हो रही है। विभव कुमार के वकील ने कोर्ट के सामने दलील पेश कर रहे थे और […]
नई दिल्ली। Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोपी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार (Bibhav Kumar) की जमानत को लेकर तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई हो रही है।
विभव कुमार के वकील ने कोर्ट के सामने दलील पेश कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने कौरवों और द्रौपदी का भी जिक्र किया। इसी बीच स्वाति मालीवाल कोर्टरूम में ही रो पड़ीं।
विभव कुमार के वकील ने कोर्ट में कहा कि स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री आवास के ड्राइंग रूम को जानबूझकर चुना था क्योंकि वहां पर कोई सीसीटीवी नहीं है। वो जानती थीं कि वहां सीसीटीवी नहीं है। विभव के वकील ने कहा कि उन्होंने इस जगह को चुना जिससे वह बाद में सुविधा के अनुसार आरोप लगा सकें।
वकील ने आगे कहा कि ये एक तरह से सुनियोजित था। मेरे मुवक्किल की छवि जानबूझकर खराब की जा रही है क्योंकि उनको (मालीवाल) लगता है कि केजरीवाल से मिलने नहीं देने के लिए विभव कुमार जिम्मेदार हैं। वकील ने इस दौरान कहा कि घटना के दिन एसएचओ ने कोई मेडिकल जांच नहीं कराई थी।
AAP पर गहराए संकट के बादल, पहली बार किसी पार्टी संग होगा ऐसा!
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत