स्वाति मालीवाल हुई बदसलूकी का शिकार, आरोपी ने 15 मीटर तक कार से घसीटा

Swati Maliwal  नई दिल्ली : महिला सुरक्षा का जायजा लेने पहुंची महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल खुद बदसलूकी की शिकार हो गईं. यह घटना देर रात एम्स हॉस्पिटल के पास हुई। कार के चालक ने पहले तो उन्हें कार में बैठने के लिए कहा. उन्होंने जब मना किया तो वह (कार ड्राइवर) दोबारा यू […]

Advertisement
स्वाति मालीवाल हुई बदसलूकी का शिकार, आरोपी ने 15 मीटर तक कार से घसीटा

Jagriti Dubey

  • January 19, 2023 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Swati Maliwal 

नई दिल्ली : महिला सुरक्षा का जायजा लेने पहुंची महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल खुद बदसलूकी की शिकार हो गईं. यह घटना देर रात एम्स हॉस्पिटल के पास हुई। कार के चालक ने पहले तो उन्हें कार में बैठने के लिए कहा. उन्होंने जब मना किया तो वह (कार ड्राइवर) दोबारा यू टर्न लेकर वापस आया

और फिर से बैठने के लिए कहा. और उन्होंने फिर से बैठने के लिए मना किया। स्वाति मालीवाल के मना करने पर वह तुरंत कार का शीशा ऊपर करके भागने लगा। बता दें, उस दौरान स्वाति मालीवाल का हाथ कार के शीशें में फंस गया. जिस वजह से वह कुछ मीटर तक घिसटती हुई चली गईं।

स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी

दिल्ली से एक बार फिर हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को एक कार ड्राइवर ने 10 से 15 मीटर तक घसीटा है। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर बताया कि कल देर रात वे दिल्ली में महिला सुरक्षा का जायजा ले रहीं थीं.

उसी दौरान एक गाड़ी वाले ने नशे के हालत में उनसे बदसलूकी करने लगा। जब उन्होंने कार चालक को पकड़ा तो उनका गाड़ी में हाथ बंदकर उन्हें कुछ घसीटने लगा। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं हैं, तो हाल सोच लीजिए।

कार ड्राइवर ने किए गलत इशारे

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार देर रात की है. स्वाति AIIMS के गेट नंबर 2 के पास थीं. इस बीच एक कार चालक ने उन्हें कार में बैठने के लिए कहा. उन्होंने जब कार चालक को डांटा तो उसने तुरंत गाड़ी का शीशा ऊपर कर लिया. इस दौरान स्वाति का हाथ कार में फंस जाता है

और चालक ने उन्हें 10 से 15 मीटर तक घसीटता है . पुलिस ने बताया कि रात 3.11 बजे एक पीसीआर पर उन्हें एक कॉल आया कि एम्स बस स्टैंड के पीछे सफेद रंग की बलेनो कार के ड्राइवर ने एक महिला को गलत इशारे किए और उन्हें अपनी कार से घासीटा, लेकिन वह महिला बचने में कामयाब हो गईं.

शीशे में फंसा हाथ

पुलिस के अनुसार पेट्रोलिंग वाहन को देर रात 3.05 बजे एम्स गेट नंबर 2 के सामने रोड पर एक महिला दिखी. पूछने पर महिला ने बताया कि उसे कार से 10-15 मीटर घसीटा गया है. महिला ने आगे बताया कि नशे के हालत में एक बलेनो कार चालक उनके पास आया और गलत इरादे से महिला को कार में बैठने के लिए कहने लगा.

उनके मना करने पर वह चला गया और सर्विस लेन से यू टर्न लेकर दोबारा आया. कार चालक ने फिर से महिला को कार में बैठने के लिए कहा. उसके बाद महिला उसे डांटने लगी. जब वह ड्राइवर साइड की खिड़की के पास गईं तो चालक ने तेजी से खिड़की का शीशा ऊपर किया. उसी दौरान महिला का हाथ कार में फंस गया और उन्हें 10-15 मीटर तक घसीटते चला गया।

पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

देर रात 3.12 बजे पुलिस ने बलेनो कार के बारे में सभी को मैसेज किया. आरोपी को गाड़ी सहित रात में 3.34 बजे पकड़ लिया गया. बाद में पुलिस को मालूम हुआ कि जिस महिला के साथ छेड़छाड़ हुई है, वह दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल हैं. बता दें, पकड़े गए आरोपी का नाम हरीश चंद्र (47) है. उसके पिता का नाम दुर्जन सिंह है. वह संगम विहार में रहता है.

ये भी जानकारी मिली है कि जिस समय ये घटना हुई, स्वाति के ही साथ उनकी टीम के कुछ दूसरे लोग भी शामिल थे. उनकी तरफ से वीडियो बनाया गया था. उस इलाके में क्योंकि कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है, ऐसे में पुलिस उस वीडियो के आधार पर ही आगे की जांच करने की तैयारी में है.

IND vs NZ 1st ODI: शुभमन गिल ने जड़ा दोहरा शतक, सचिन तेंदुलकर का भी तोड़ा रिकॉर्ड

IND vs NZ 1st ODI: भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को 12 रनों से दी मात

 

Advertisement