मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर खूब चर्चा में है। 6 जनवरी को अभिनेत्री ने सपा नेता फहद अहमद से कोर्ट मैरिज की थी। अभिनेत्री ने 16 फरवरी को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की जानकारी दी। एक तरफ अभिनेत्री को शादी की बधाइयां मिल रही है वहीं दूसरी ओर वो अपनी शादी को […]
मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर खूब चर्चा में है। 6 जनवरी को अभिनेत्री ने सपा नेता फहद अहमद से कोर्ट मैरिज की थी। अभिनेत्री ने 16 फरवरी को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की जानकारी दी। एक तरफ अभिनेत्री को शादी की बधाइयां मिल रही है वहीं दूसरी ओर वो अपनी शादी को लेकर आलोचकों के निशाने पर भी आ गई हैं। इस बीच अयोध्या के महंत राजू दास ने अभिनेत्री को लेकर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस की शादी पर विवादित बयान दिया है।
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अक्सर अपने बयानों को लेकर राजू दास चर्चा में बने रहते है। इसी बीच महंत राजू दास ने स्वरा भास्कर को टारगेट किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक राजू दास ने अपने बयान में कहा है कि ‘मैं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को शादी को लेकर अल्टीमेटम देना चाहता हूं कि जिस कौम में वह शादी करने वाली हैं, जहां एक बहन को अपने भाई से शादी करनी पड़ती है। स्वरा भास्कर को आने वाले समय में काफी मुश्किलों को सहना पड़ेगा। तीन तलाक कहकर महिलाओं को कई मर्दों के साथ रात गुजारनी पड़ती हैं। अगर स्वरा ऐसा करना चाहती है तो उनको मेरी तरफ से शादी की बहुत सारी मुबारकबाद।’ इस तरह से महंत राजू दास ने स्वरा भास्कर को लेकर बयान दिया है।
स्वरा ने फहद से 6 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी, जिसका खुलासा स्वरा ने अब लगभग 40 दिन बाद किया। अचानक शादी की खबर को लेकर स्वरा सुर्ख़ियों में आ गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों अगले महीने पूरे रीति रिवाजों से शादी करेंगे और अभी दोनों ने सगाई कर ली है।
पति फहाद अहमद छात्र नेता और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। साथ ही वह टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस स्टूडेंट यूनियन के महासचिव के रूप में भी काम कर चुके है। जुलाई 2022 में अबू आसिम आजमी और रईस शेख की मौजूदगी में फहाद ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली। फहाद सपा के महाराष्ट्र और मुंबई ईकाई में युवजन सभा के अध्यक्ष पद पर हैं।
फहाद अहमद का जन्म 2 फरवरी 1992 में हुआ था। उनके पिता जी का नाम जिरार अहमद है। फहाद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की। जिसके बाद फहाद ने एम.फिल की डिग्री ली है। इसके बाद वो टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई से सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर जुड़े हुए थे। साल 2017 और 2018 में फहाद को TISS छात्र संघ का महासचिव के लिए चुना गया।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार