Swami Prasad Maurya on Hinduism: ‘हिंदू धर्म धोखा है’, स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल

नई दिल्ली: स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya on Hinduism) ने दिल्ली में जंतर मंतर पर बहुजन अधिकार सम्मेलन में हिंदू धर्म को लेकर कई बड़ी बातें कह दीं. उन्होंने हिंदू धर्म को धोखा कह डाला. स्वामी प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी ने भी बताया कि हिंदू धर्म नहीं है. लेकिन इनके कहने से […]

Advertisement
Swami Prasad Maurya on Hinduism: ‘हिंदू धर्म धोखा है’, स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल

Manisha Singh

  • December 25, 2023 10:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya on Hinduism) ने दिल्ली में जंतर मंतर पर बहुजन अधिकार सम्मेलन में हिंदू धर्म को लेकर कई बड़ी बातें कह दीं. उन्होंने हिंदू धर्म को धोखा कह डाला. स्वामी प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी ने भी बताया कि हिंदू धर्म नहीं है. लेकिन इनके कहने से किसी की भावना आहत नहीं होती है. पर मैं कह दूं तो सबकी भावनाएं आहत हो जाती हैं.

हिंदू धर्म को बताया धोखा

बहुजन अधिकार सम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya on Hinduism) ने हिंदू धर्म को धोखा बताया. उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी ऐसा कहते हैं, तो किसी को कोई दिक्कत नहीं होती है. लेकिन अगर स्वामी प्रसाद मौर्य कह दे कि हिंदू धर्म नहीं है बल्कि एक धोखा है. जिसे हम हिंदू धर्म कहते हैं, वो कुछ लोगों के लिए धंधा है. तब पूरे देश में भूचाल मच जाता है. लोगों की धार्मिक भावनाएं इतनी कमजोर हैं कि वो आहत हो जाती हैं.

‘सरकार सौतेला व्यवहार कर रही’

इस दौरान उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 1995 में ऐसा कहा तो किसी भी धर्माचार्य ने कोई टिप्पणी नहीं की. लेकिन वही चीज अगर मेरे मुंह से निकल जाती है, तो पूरे देश में एफआईआर की झड़ी लग जाती है. हम तो वही कहते हैं जो भारतीय संविधान कहता है. संविधान में लिखा है कि धर्म, जाति और रंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा, फिर ये सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है. स्वामी प्रसाद ने सरकार पर सवाल उठाए कि सरकार भारतीय संविधान द्वारा दिया गया अधिकार छीनने का प्रयास क्यों कर रही है.

यह भी पढ़ेें: LS Election Opinion Poll 2024: मोदी सरकार के काम से कितनी संतुष्ट यूपी की जनता, आए चौंकाने वाले आंकड़े

Advertisement