नई दिल्ली : कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिससे देश में एक बार फिर खलबली मच गई. दरअसल सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को राम के नाम से इंगित कर दिया था. इसे लेकर भाजपा ने पहले ही कांग्रेस नेता को जमकर घेरा था अब उनके इस बयान को लेकर अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने भी तंज कसा है.
महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कांग्रेस पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद से सवाल किया कि क्या वह राहुल गांधी की तुलना पैगंबर मोहम्मद से कर सकते हैं? गौरतलब है कि 3 जनवरी से भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में दस्तक देने जा रही है. इस दौरान यात्रा के यूपी कोर्डिनेटर पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कथित तौर पर राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर दी है जिसे लेकर देश भर में विवाद छिड़ा हुआ है.
सलमान खुर्शीद के इस बयान पर पहले तो भाजपा खूब भड़की. अब उनके इस बयान पर अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सलमान खुर्शीद की इस तुलना की जमकर निंदा की है. स्वामी जितेंद्रानंद ने सलमान खुर्शीद से पूछा कि क्या वह खुशी से राहुल गांधी की तुलना मोहम्मद से करेंगे? वह आगे कहते हैं कि ‘भगवान राम से तुलना करने से पहले कांग्रेस यह क्यों भूल जाती है कि रामसेतु को इसी पार्टी ने कभी मिथक बताया था. कांग्रेस पार्टी राम को काल्पनिक और एक उपन्यास का पात्र बता चुकी है. राम जन्मभूमि और राम मंदिर के निर्माण पर इस पार्टी ने रोक लगाने का प्रयास किया.’ आगे उन्होंने कहा कि इस बयान को हिंदू समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…