Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • धर्म संसदः सिविल कोड लागू होने तक 4 बच्चे पैदा करें हिंदू- गोविंद देव गिरि महाराज

धर्म संसदः सिविल कोड लागू होने तक 4 बच्चे पैदा करें हिंदू- गोविंद देव गिरि महाराज

हरिद्वार स्थित भारत माता मंदिर के स्वामी गोविंद देव गिरि जी महाराज ने धर्म संसद में कहा कि सिविल कोड लागू होने तक हर हिंदू परिवार को 4 बच्चे पैदा करने चाहिए. हरिद्वार स्थित भारत माता मंदिर के स्वामी गिरि जी महाराज ने कहा, 'जिन क्षेत्रों में हिंदू आबादी कम हुई उन क्षेत्रों को भारत ने खो दिया, जिससे जनांकिकीय असंतुलन पैदा हुआ. इसलिए दो बच्चों की नीति सिर्फ हिंदुओं के लिए ही सीमित नहीं रहनी चाहिए.

Advertisement
dharm sandad
  • November 25, 2017 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरुः कर्नाटक स्थित उडुपी में चल रही धर्म संसद में स्वामी गोविंद देव गिरि जी महाराज ने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) के लागू होने तक हिंदुओं को कम से कम चार बच्चे पैदा करने चाहिए. इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि ‘जनांकिकीय असंतुलन’ पर लगाम लगाने के लिए ऐसा करना जरूरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरिद्वार स्थित भारत माता मंदिर के स्वामी गिरि जी महाराज ने कहा, ‘जिन क्षेत्रों में हिंदू आबादी कम हुई उन क्षेत्रों को भारत ने खो दिया, जिससे जनांकिकीय असंतुलन पैदा हुआ. इसलिए दो बच्चों की नीति सिर्फ हिंदुओं के लिए ही सीमित नहीं रहनी चाहिए.’

कर्नाटक के तटीय क्षेत्र उडुपी में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से तीन दिवसीय धर्म संसद का आयोजन किया गया है. धर्म संसद के दूसरे दिन पत्रकारों से बात करते हुए गोविंद देव गिरि जी महाराज ने यह बात कही. गिरि जी महाराज ने कहा कि सरकार अधिकतम दो बच्चों पर जोर दे रही है लेकिन जब तक समान नागरिक संहिता लागू न हो जाए, तब तक हिंदुओं को कम से कम चार बच्चे पैदा करने चाहिए. गोविंद देव ने कहा कि जिन क्षेत्रों में हिंदुओं की संख्या कम हुई, उनमें से कई क्षेत्रों को भारत ने खो दिया है.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने धर्म संसद में शुक्रवार को अयोध्या में राम जन्मभूमि पर ही राम मंदिर निर्माण का ऐलान किया था. भागवत ने कहा था कि राम मंदिर मामले में आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर को दखल नहीं देना चाहिए. बताते चलें कि आए दिन हिंदूवादी नेताओं के इस तरह के बयान सामने आते रहते हैं. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने भी सार्वजनिक मंच से कई बार हिंदुओं से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की है. दरअसल 2015 में यूपी के उन्नाव में सांसद साक्षी महाराज ने कहा था कि हर हिंदू महिला को कम से कम चार बच्चे जरूर पैदा करने चाहिए. उन्होंने कहा था, चार बच्चों में से एक बच्चे को सीमा पर भेज दें और एक बच्चा संतों को दे दें. साक्षी महाराज ने देश में चार बीवियों और 40 बच्चों के कॉन्सेप्ट को भारत में नहीं चलने देने की भी बात कही थी.

 

बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ के लिए मुंबई से पुणे तक दौड़ लगाएंगी महिलाएं

 

 

Tags

Advertisement