Swami Chinmayanand Case: एसआईटी ने कहा- स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली लॉ छात्रा ने कबूली 5 करोड़ की रंगदारी की मांग करने की बात

Swami Chinmayanand Case, Law Student ne kabuli Rangdari ki Baat: स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली शाहजहांपुर की लॉ स्टूडेंट को यूपी पुलिस एसआईटी ने मंगलवार को गिरफ्तार किया. इसके बाद उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है. एसआईटी चीफ नवीन अरोड़ा ने बुधवार को मीडिया को बताया कि उनके खिलाफ रंगदारी मामले में छात्रा के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं. छात्रा से पूछताछ में उसने चिन्मयानंद से 5 करोड़ रुपये मांगने की बात कबूली है.

Advertisement
Swami Chinmayanand Case: एसआईटी ने कहा- स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली लॉ छात्रा ने कबूली 5 करोड़ की रंगदारी की मांग करने की बात

Aanchal Pandey

  • September 25, 2019 8:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

लखनऊ. बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली लॉ छात्रा को एसआईटी ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था. एसआईटी ने बताया है कि उनके पास छात्रा के खिलाफ रंगदारी के पुख्ता सबूत हैं, इसलिए उसे अरेस्ट किया गया है. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की लॉ छात्रा को फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा गया है. एसआईटी प्रमुख नवीन अरोड़ा ने बताया कि लड़की की ओर से स्वामी चिन्मयानंद से 5 करोड़ रुपये की डिमांड की गई थी. यह बात लॉ छात्रा ने खुद पूछताछ में स्वीकार की है इससे पहले तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. जिसमें उन्होंने यह बात कबूली कि लड़की के कहने पर उन्होंने चिन्मयानंद को मैसेज कर धमकाया था.

एसआईटी प्रमुख अरोड़ा का कहना है कि लॉ छात्रा के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत हैं. उनके पास पेन ड्राइव, मोबाइल है, जिन्हें फॉरेन्सिक जांच के लिए भेज दिया गया है. साथ ही एसआईटी ने साफ किया है कि चिन्मयानंद के सामने आए मसाज वाले वीडियो में किसी भी प्रकार की एडिटिंग और छेड़छाड़ नहीं हुई है.

उन्होंने बताया कि स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी की मांग करने के दौरान लॉ छात्रा और उसके तीनों साथी एक दूसरे से संपर्क में थे. मोबाइल नेटवर्क और कॉल के आधार पर यह पुष्टि की गई है. हालांकि चिन्मयानंद ने अपने मोबाइल से सभी मैसेज डिलीट कर दिए हैं. उन्हें अभी तक रिकवर नहीं किया गया है.

गौरतलब है कि अगस्त महीने में छात्रा का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उसने स्वामी चिन्मयानंद पर अपहरण और रेप का आरोप लगाया था. छात्रा के पिता की ओर से एफआईआर दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी. इसके बाद चिन्मयानंद के वकील ने किसी अज्ञात के खिलाफ 5 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया गया.

पुलिस की स्पेशल टीम ने रंगदारी के मामले में छात्रा के साथियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की. दूसरी तरफ रेप केस में एसआईटी ने स्वामी चिन्मयानंद को 20 सितंबर को उनके आश्रम से गिरफ्तार किया था.

Shahjahanpur Law Student in Chinmayanand Extortion Case Arrested: स्वामी चिन्मयानंद पर रेप आरोप लगाने वाली शाहजहांपुर की लॉ छात्रा को रंगदारी मामले में एसआईटी ने किया गिरफ्तार, 14 दिन के लिए भेजा जेल

UP Gang Rape Filmed: योगी आदित्यनाथ के यूपी में नाबालिग से गैंग रेप, वीडियो भी बनाया, एक आरोपी को भीड़ ने पीटकर किया अधमरा

Tags

Advertisement