Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • स्वामी अग्निवेश बोले- मॉब लिंचिंग के आरोपियों के साथ हो आतंकियों जैसा व्यवहार

स्वामी अग्निवेश बोले- मॉब लिंचिंग के आरोपियों के साथ हो आतंकियों जैसा व्यवहार

झारखंड में भीड़ द्वारा हमले का शिकार हो चुके समाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने एक बयान में कहा है कि मॉब लिंचिंग के आरोपियों के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जाना चाहिए.

Advertisement
swami agnivesh
  • August 3, 2018 11:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सामाजिक कार्य़कर्ता स्वामी अग्निवेश ने एक बयान में कहा है कि मॉब लिंचिंग करने वाले लोगों के साथ आतंकवादियों जैसा बर्ताव किया जाना चाहिए. स्वामी अग्निवेश ने मांग की है कि मॉब लिंचिंग के आरोपियों पर यूएपीए के तहत आतंकवाद निरोधक कानून मुकदमा चलाया जाना चाहिए. गौरतलब है कि पिछले महीने झारखंड के पाकुड़ में भगवा समूहों के सदस्यों ने कथित तौर पर स्वामी अग्निवेश पर हमला कर दिया था. स्वामी अग्नवेश ने आरोप लगाया कि 17 जुलाई को उन पर हुए हमले पर झारखंड पुलिस किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रही है. अग्निवेश ने कहा है कि वे पूरा घटाना की एसआईटी जांच के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे.

खुद पर हुए हमले को लेकर अग्निवेश ने कहा कि ये तो साफ है कि मुझ पर उच्च स्तर से मिले आदेशों के कारण हमला किया गया. उन्होंने कहा कि इस घटना में केंद्र और बीजेपी की सरकारें शामिल हैं. स्वामी अग्निवेश ने कहा कि ‘15 दिनों बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है जबकि आरोपियों की पहचान भाजपा सहित भगवा संगठनों के सदस्यों के तौर पर हुई है. यह स्पष्ट है कि आरोपियों ने उच्चतर स्तर पर मिले आदेशों से मुझ पर हमला किया. केंद्र और झारखंड की भाजपा सरकारें इसमें संलिप्त हैं.’

इसके अलावा स्वामी अग्निवेश ने कहा कि इस माह वे लुधियाना और सहारनपुर के साथ ही केरल के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेंगे. जिससे की वे मॉब लिंचिंग का साथ साथ दलितों, अल्पसंख्यकों और आदिवासियों के खिलाफ अत्याचारों के विरूद्ध होने वाले प्रदर्शनों को मजबूती प्रदान कर सकें.

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद मॉब लिंचिंग पर एक्शन में मोदी सरकार, उच्चस्तरीय कमिटी और मंत्रीसमूह से पीएम ने मांगी नए कानून पर सिफारिश

बीजेपी की दलित विधायक मनीषा अनुरागी के पूजा पर गंगाजल से मंदिर और इलाहाबाद संगम में मूर्तियां धुलवाईं

Tags

Advertisement