नई दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम दर्शन करने जा रहे स्वामी अग्निवेश से एक बार फिर मारपीट की गई. सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश से दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी दफ्तर के बाहर मारपीट की गई. पुलिस ने उन्हें भीड़ से बचाया. इस दौरान कई लोगों ने स्वामी अग्निवेश के साथ हुई मारपीट का वीडियो बना लिया. वहां खड़े लोग इस मारपीट रोकने के बजाय वीडियो बना रहे थे.
गौरतलब है कि ये पहला मामला नहीं है जब स्वामी अग्निवेश से मारपीट हुई है. इससे पहले झारखंड में भारतीय जनता युवा मोर्चा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने उन से मारपीट की थी. अग्निवेश ने कहा था कि ये वेल प्लान्ड हमला था. ये हमला करने वाले लोग आरएसएस और बीजेपी से जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर को इस बारे में सूचित किया गया लेकिन कोई सुरक्षा नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि मैं जैसे ही होटल से बाहर आया कुछ काले झंडे लिए लोगों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी.
मैं जमीन पर गिर पड़ा तो मुझे लातों से मारा, मेरे कपड़े फाड़ दिए और मेरी पगड़ी उतार के फेंक दी. उन्होंने कहा कि हमलावरों के द्वारा सभी आरोप झूठे हैं. उसकी जगह पर मैंने मांसाहार की जगह शाकाहार खाने पर हमेशा जोर दिया. बता दें कि अग्निवेश के साथ एक बार फिर मारपीट हुई. इस बार उनसे मारपीट बीजेपी दफ्तर के बाहर हुई.
यह भी पढ़ें- स्वामी अग्निवेश बोले- मॉब लिंचिंग के आरोपियों के साथ हो आतंकियों जैसा व्यवहार
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…
बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…
उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी…
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे…
Delhi Election : दिल्ली विधानसभा में भाजपा दिल्ली वालों के लिए कई बड़े वादे कर…