स्वामी अग्निवेश पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के दर्शन करने जा रहे थे इसी बीच एक बार फिर बीजेपी दफ्तर के सामने उनसे मारपीट की गई. किसी तरह पुलिस ने उन्हें हमलावरों के चंगुल से बचाया. इससे पहले स्वामी अग्निवेश से झारखंड में मारपीट हुई थी.
नई दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम दर्शन करने जा रहे स्वामी अग्निवेश से एक बार फिर मारपीट की गई. सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश से दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी दफ्तर के बाहर मारपीट की गई. पुलिस ने उन्हें भीड़ से बचाया. इस दौरान कई लोगों ने स्वामी अग्निवेश के साथ हुई मारपीट का वीडियो बना लिया. वहां खड़े लोग इस मारपीट रोकने के बजाय वीडियो बना रहे थे.
गौरतलब है कि ये पहला मामला नहीं है जब स्वामी अग्निवेश से मारपीट हुई है. इससे पहले झारखंड में भारतीय जनता युवा मोर्चा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने उन से मारपीट की थी. अग्निवेश ने कहा था कि ये वेल प्लान्ड हमला था. ये हमला करने वाले लोग आरएसएस और बीजेपी से जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर को इस बारे में सूचित किया गया लेकिन कोई सुरक्षा नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि मैं जैसे ही होटल से बाहर आया कुछ काले झंडे लिए लोगों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी.
मैं जमीन पर गिर पड़ा तो मुझे लातों से मारा, मेरे कपड़े फाड़ दिए और मेरी पगड़ी उतार के फेंक दी. उन्होंने कहा कि हमलावरों के द्वारा सभी आरोप झूठे हैं. उसकी जगह पर मैंने मांसाहार की जगह शाकाहार खाने पर हमेशा जोर दिया. बता दें कि अग्निवेश के साथ एक बार फिर मारपीट हुई. इस बार उनसे मारपीट बीजेपी दफ्तर के बाहर हुई.
Swami Agnivesh manhandled outside BJP office. He had come to BJP HQ to pay last respect to Atal Bihari Vajpayee.pic.twitter.com/IEiYsMI0gA
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) August 17, 2018
#Video : Swami Agnivesh attacked outside BJP office while going to pay respect to the former PM.#AtaljiAmarRahen pic.twitter.com/vg8pZRITJx
— NBT Dilli (@NBTDilli) August 17, 2018
Swami Agnivesh heckled by people raising slogans of 'Bharat Mata ki Jai' and 'Deshdroshi Wapas Jao', a few metres away from BJP headquarters in New Delhi. Clip courtesy: @tarunkalra28 pic.twitter.com/J9dEgLkjW2
— Sourav Roy Barman (@Sourav_RB) August 17, 2018
यह भी पढ़ें- स्वामी अग्निवेश बोले- मॉब लिंचिंग के आरोपियों के साथ हो आतंकियों जैसा व्यवहार