Swachhata Abhiyan: PM मोदी ने श्री कालाराम मंदिर में लगाई झाड़ू, मंदिरों में सफाई अभियान का दिया संदेश

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर में साफ-सफाई करने का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो नासिक के पंचवटी स्थित श्री कालाराम मंदिर का बताया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री पानी भरी बाल्टी और पोछा लिए हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही अपने हाथों से मंदिर परिसर की सफाई कर […]

Advertisement
Swachhata Abhiyan: PM मोदी ने श्री कालाराम मंदिर में लगाई झाड़ू, मंदिरों में सफाई अभियान का दिया संदेश

Sachin Kumar

  • January 12, 2024 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर में साफ-सफाई करने का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो नासिक के पंचवटी स्थित श्री कालाराम मंदिर का बताया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री पानी भरी बाल्टी और पोछा लिए हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही अपने हाथों से मंदिर परिसर की सफाई कर रहे हैं। प्रधानमत्री का यह श्रमदान देशवासियों को मंदिरों में साफ-सफाई (Swachhata Abhiyan) करने का संदेश दे रहा है।

पीएम मोदी ने दिया साफ-सफाई का संदेश

दरअसल, आयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने 11 दिनों का अनुष्ठान शुरू किया है। जिसकी शुरूआत उन्होंने महाराष्ट्र के नासिक में पंचवटी से की है। बताया जाता है कि इस जगह पर प्रभु श्री राम 14 वर्षों के वनवास के दौरान कुटिया बनाकर रहे थे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासिक में, देशवासियों को देश के सभी मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई पर ध्यान देने का संदेश (Swachhata Abhiyan) दिया। राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर नासिक में युवाओं के कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी गोदावरी के पंचवटी क्षेत्र स्थित श्री कालाराम मंदिर पहुंचे थे। यही नहीं पीएम मोदी ने यहां पूजा-अर्चना की और अनुष्ठान में हिस्सा लिया।

मंदिरों में साफ-सफाई अभियान (Swachhata Abhiyan) की अपील

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद जब युवाओं को संबोधित किया तो उन्होंने एक बार फिर से 22 जनवरी तक देश के सभी मंदिरों में सफाई अभियान चलाने पर जोर दिया। उन्होेंने कहा कि आज मुझे श्री कालाराम मंदिर में दर्शन करने और साफ-सफाई करने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि मैं आप सब से भी अपील करता हूं कि आप भी अपने शहर, इलाके के मंदिरों की सफाई करें और अपना-अपना श्रमदान दें।

ये भी पढ़ें- प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री ने शुरू किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान, शेयर किया मैसेज

मंदिर में बजाया मंजीरा

नासिक को महाराष्ट्र के काशी के रूप में जाना जाता है। यहां के मंदिर देश-भर में प्रसिद्ध हैं। आज जब प्रधानमंत्री मोदी, श्री कालाराम मंदिर पहुंचे तो वहां उन्होंने पूजा-अर्चना करने के बाद पुरोहितों के साथ भी समय भी बिताया। साथ ही उन्होंने भजन कीर्तन में भी हिस्सा लिया और पुरोहितों के साथ पूरे भक्ति भाव से मंजीरे भी बजाए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम भक्ति में लीन नजर आए।

Advertisement