MPs Suspension From Parliament: दोनों सदनों से 140 सांसद हुए सस्पेंड, अब सरकार पेश कर रही ये बिल

नई दिल्ली: संसद की सुरक्षा को लेकर विपक्षी सांसद लगातार सरकार पर हमलावर हैं. इस बीच दोनों सदनों की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए कई सांसदों को सस्पेंड (MPs Suspension From Parliament) कर दिया गया है. दोनों संसदों को मिलाकर अब तक कुल 140 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है. आप सांसद संजय […]

Advertisement
MPs Suspension From Parliament: दोनों सदनों से 140 सांसद हुए सस्पेंड, अब सरकार पेश कर रही ये बिल

Manisha Singh

  • December 19, 2023 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: संसद की सुरक्षा को लेकर विपक्षी सांसद लगातार सरकार पर हमलावर हैं. इस बीच दोनों सदनों की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए कई सांसदों को सस्पेंड (MPs Suspension From Parliament) कर दिया गया है. दोनों संसदों को मिलाकर अब तक कुल 140 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है. आप सांसद संजय सिंह को राज्यसभा से 24 जुलाई को ही निलंबित कर दिया गया था.

विपक्ष के सिर्फ इतने सांसद बचे

जानकारी हो कि संसद की शीतकालीन सत्र का अभी 3 दिन बचा हुआ है. लोकसभा में विपक्ष के 142 सांसद हैं, जिनमें से 67 प्रतिशत (94 सांसद) को सस्पेंड (MPs Suspension From Parliament) कर दिया गया है. लोकसभा में अब विपक्ष के केवल 47 सांसद ही मौजूद हैं. वहीं, राज्यसभा में विपक्ष के कुल 95 सदस्य हैं, जिनमें से 46 सस्पेंड हो चुके हैं.

लोकसभा में पेश होंगे ये बिल

केंद्रीय गृह मंत्री आज लोकसभा में तीन आपराधिक कानून संशोधन विधेयक पेश करेंगे. ये विधेयक हैं- भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता 2023, भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता विधेयक 2023 और भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक 2023. जानकारी हो कि एक हफ्ते पहले भी इन विधेयकों को लोकसभा में पेश किया गया था, लेकिन तब वापस ले लिया गया. इसके अलावा आज यानी मंगलवार को लोकसभा में दूरसंचार विधेयक पर भी चर्चा होगी.

यह भी पढ़ें: Umar Ansari News: मुख्तार का बेटा उमर हो सकता है गिरफ्तार, हाईकोर्ट से लगा झटका

Advertisement